हरियाणा के जींद में सीआईए पुलिस और शहर थाना पुलिस ने सुल्फा तथा हेरोइन के साथ अलग-अलग जगहों से दो युवकों को पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की तलाशी के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नायब तहसीलदार को बुलाना पड़ा। जींद CIA-1 को सूचना मिली थी कि अलेवा गांव निवासी मोनू नशीले पदार्थ बेचने का काम करता है। इस समय वह जम्मू कटरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे के पस नशीले पदार्थ लिए खड़ा है और उसे बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है। सीआईए इंचार्ज मनीष पूनिया, SI कुलदीप, संदीप मलिक समेत टीम रेडिंग पार्टी तैयार कर लोकेशन पर पहुंची तो एक संदिग्ध युवक वहां खड़ा मिला। आरोपी के कब्जे से मिला 478 ग्राम सुल्फा पुलिस ने उसे काबू कर नाम पूछा तो उसने अपना नाम मोनू बताया। इसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर अलेवा तहसीलदार रमन कुंडू को बुलाकर उनकी मौजूदगी में तलाशी ली गई तो उसकी जेब से सुल्फा बरामद हुआ। इसका वजन किया गया तो 478 ग्राम पाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार मोनू पर पहले भी अवैध शराब और नशे के मामले दर्ज हो चुके हैं। रात को 12 बजे बुलाया नायब तहसीलदार दूसरे मामले में जींद में शहर थाना पुलिस गश्त पर थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि संदलाना निवासी कलमत नशीला पदार्थ बेचने का धंधा करता है। वह इस समय भिवानी रोड रेलवे फाटक के नीचे ग्राहक के इंतजार में खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर कलमत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास नशीला पदार्थ होने के कारण रात को करीब साढ़े 12 बजे नायब तहसीलदार बलराम जाखड़ को मौके पर बुलाया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपी के कब्जे से साढ़े 5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने कलमत के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जींद में सुल्फा-हेरोइन के साथ पकड़े दो युवक:आधी रात को बुलाना पड़ा ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार, एक आरोपी पर पहले भी मामले दर्ज
13