जींद में पूर्व विधायक की स्काई लार्क कंपनी के दो कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। आरोपियों ने करीब पांच लाख रुपए का सामान बेच दिया लेकिन इसकी पेमेंट को खुद ही डकार गए। सफीदों सदर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में स्काई लार्क ग्रुप के पीआरओ राहुल मिश्रा ने बताया कि उनकी कंपनी का गांव खेड़ा खेमावती में पशु आहार फीड मिल है। कंपनी में गांव उचाना निवासी शिवम को अपने क्षेत्र में डिस्ट्रीब्यूटर सेल्स प्रतिनिधी नियुक्त किया था। आरोपी शिवम का मामा गांव अनूपगढ़ निवासी रमित भी कंपनी में जनवरी 2021 से एचआर में काम कर रहा था। मामा-भांजे ने मिलकर किया गबन रमित की ही सिफारिश पर शिवम को नियुक्त किया गया था। आरोपियों ने 5 लाख रुपए का पशु आहार बेच दिया और इस राशि को कंपनी में जमा नहीं करवाया। दोनों आरोपी मामा-भांजा हैं। मामला खुलने पर आरोपी रमित ने एक लाख रुपए देने की बात कही लेकिन बाद में इससे भी मुकर गया और राशि देने की बात पर टालमटोल करने लगा। बताया जा रहा है कि गबन के बाद से ही आरोपी शिवम घर से फरार है और मोबाइल नंबर स्विच ऑफ किया हुआ है। दोनों में गबन का असली मास्टर माइंड रमित है। रमित ने ही कंपनी व डीलरों की राशि का गबन किया है। सफीदों सदर थाना पुलिस ने रमित व शिवम के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जींद में स्काईलार्क कंपनी के 2 कर्मियों पर FIR:पूर्व विधायक जसबीर देशवाल की कंपनी, ग्राहकों को सामान बेच 5 लाख रुपए खुद डकारे
4