हरियाणा के जींद में दसवीं कक्षा के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों का कहना है कि कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई की है। पुलिस को दिए बयानों में जींद के नगूरां गांव निवासी रामपाल ने बताया कि उसका बेटा 16 साल का राहुल दसवीं कक्षा में पढ़ता था। कुछ दिनों से राहुल परेशान सा रहने लगा था। उन्होंने उससे पूछा भी लेकिन उसने कोई बात नहीं बताई। सुबह फंदे पर लटका मिला शव उन्होंने ये भी पूछा कि पढ़ाई की तो परेशानी नहीं है लेकिन इस बारे में भी उसने इन्कार कर दिया। मंगलवार रात को घर के सभी सदस्या खाना खाने के बाद सो गए। राहुल अलग कमरे में खाने के बाद सोने गए था। सुबह परिजनों ने देखा तो राहुल का शव फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों ने शोर मचाया तो आस-पड़ोस के लोग आ गए। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। शव को फंदे से उतार कर सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक के शव का पोस्टामार्टम करवाकर शाम को परिजनों को सौंप दिया गया। जांच अधिकारी
जयवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक किशोर के पिता के बयान दर्ज कर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।
जींद में 10वीं के छात्र ने किया सुसाइड:रात को खाना खाकर सोया था, सुबह फंदे पर लटका मिला, परिजनों ने कहा, परेशान था
1