हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जींद जिले में 49 सेंटरों पर 13 हजार के करीब परीक्षार्थी सीईटी की परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षार्थियों को फ्री में ट्रेवलिंग की सुविधा मिलेगी, इसलिए 26 और 27 जुलाई को रोडवेज ड्राइवर-कंडक्टरों की छुटि्टयों को कैंसिल किया गया है। परीक्षा के दिन सरकार की तरफ से रोडवेज बसों में परीक्षार्थियों को मुफ्त यात्रा सुविधा दी जाएगी। महिला परीक्षार्थियों के साथ एक परिजन भी निशुल्क यात्रा कर सकेगा। रोडवेज के जींद डिपो में 168 बसें हैं, इनमें किलोमीटर स्कीम की 37 बस भी शामिल हैं। जींद जिले से अभ्यर्थी पानीपत, करनाल, कैथल व अन्य जिलों में परीक्षा देने जाएंगे। जींद से पानीपत व कैथल पहुंचने में तो कम समय लगता है। लेकिन करनाल की दूरी ज्यादा है और तीन घंटे का समय पहुंचने में लगेगा। सुबह पांच बजे से ही शुरू हो जाएंगी बसें ऐसे में रोडवेज जींद डिपो 26 व 27 जुलाई को अल सुबह ही बसें चलाएगी। सुबह पांच बजे से ही बसें रूटों पर चलने लगेंगी। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि सभी उपमंडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध व्यवस्थाओं की समीक्षा करें। इस कार्य में शिक्षा विभाग व अन्य अधिकारियों का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने जिला से बाहर परीक्षा देने तथा बाहर से जिला में आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परिवहन व्यवस्था की एक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। परीक्षार्थियों की केंद्रों तक समय पर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय परिवहन व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाए। सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर बना रखें। परीक्षार्थियों को नहीं आने दी जाएगी परेशानी परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी होगी। जींद बस स्टैंड डीआई जसमेर खटकड़ ने कहा कि सीईटी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। रोडवेज की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं। 26 व 27 जुलाई को परीक्षा के दिन रोडवेज चालक व परिचालकों की छुट्टियां रद रहेंगी। अभ्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संबंधित रूट पर बसें भेजी जाएंगी।
जींद में 49 सेंटरों 13 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा:26 व 27 जुलाई को रोडवेज ड्राइवर-कंडक्टरों की छुटि्टयां कैंसिल, फ्री सफर करेंगे परीक्षार्थी
4