जींद समेत प्रदेश भर में 9वीं से 12वीं तक एडमिशन की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब विद्यार्थी 15 अगस्त तक दाखिला ले सकेंगे। हरियाणा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने एडमिशन को लेकर शुक्रवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि दाखिला पोर्टल दोबारा से खोलने को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी। इसके मद्देनजर दाखिले के लिए दोबारा से मौका दिया गया है। किन्हीं कारणों से अगर नौंवी से 12वीं कक्षा तक का कोई विद्यार्थी स्कूल में दाखिला नहीं ले पाया है तो वह अब दाखिला ले सकता है। उसको दाखिले से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। जिले में 724 सरकारी और 300 प्राइवेट स्कूल जींद जिले की बात करें तो जींद में 724 सरकारी और 300 प्राइवेट स्कूल हैं। इनमें 423 प्राइमरी, 89 मिडल, 89 हाई और 123 सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं। इनमें पिछले दो माह से दाखिला प्रक्रिया चल रही है। फेल विद्यार्थियों को दाखिला देने के पहले भी हुए थे निर्देश
इससे पहले भी शिक्षा निदेशालय की ओर से विद्यार्थियों को दाखिले से मना न करने से संबंधी निर्देश जारी हुए थे। उस दौरान दाखिले से मना करने संबंधी शिकायतें निदेशालय तक पहुंची थी। तब निदेशालय ने डीईओ के साथ सभी राजकीय स्कूलों के मुखियाओं को पत्र लिख सख्त निर्देश दिए थे कि किसी भी कक्षा में फेल विद्यार्थी को दाखिले से न वंचित न रखा जाए। इससे ड्राप आउट बच्चों की संख्या बढ़ने की आशंका रहती है। जींद जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष वर्मा ने कहा कि मुख्यालय से आदेश प्राप्त हुए हैं, जिनके अनुसार दाखिला प्रक्रिया दोबारा से शुरू कर दी है।
जींद में 9वीं से 12वीं तक एडमिशन डेट बढ़ाई:15 अगस्त तक एडमिशन ले सकेंगे विद्यार्थी, निदेशालय ने जारी किया पत्र, खुलेगा पोर्टल
3