हरियाणा के जींद में शुक्रवार को नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव ने टीम के साथ सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां एमरजेंसी से लेकर ब्लड बैंक और रजिस्टर मेंटेन, इंडोर फाइल समेत कई जगह खामियां मिली। इस पर निदेशक ने कड़ी फटकार लगाई और इनमें सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एमरजेंसी में एसी नहीं चल रहा था। एक बेड पर दो-दो मरीज लेटे हुए थे। एग्जॉस्ट फैन नहीं थे। मरीज पंखों के नीचे ही बेड को खींच कर ले जा रहे थे। मरीजों के साथ आए परिजनों ने भी व्यवस्था पर सवाल उठाए। इस पर डॉ. वीरेंद्र यादव ने कर्मचारियों को फटकारते हुए इसमें एसी को ठीक करने, पंखे लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान टीम को एमरजेंसी वार्ड मरीजों से खचाखच भरा हुआ मिला। इससे मरीजों को काफी सुविधा हो रही थी। एमरजेंसी का विस्तार करने के निर्देश इसे लेकर डॉ वीरेंद्र यादव ने सिविल अस्पताल प्रशासन की खिंचाई की। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सिविल अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड को 20 बेड का और विस्तार दिया जाए। टीम ने सिविल अस्पताल में मरीजों की इंडोर फाइलों को पुराना बताते हुए इन्हें तुरंत प्रभाव से बदलने के निर्देश दिए। डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि अस्पताल में दाखिल मरीजों के लिए आधुनिक और नई फाइल लगाई जाएं। सिविल सर्जन डॉ सुमन कोहली, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ पालेराम कटारिया, डॉ आरएस पूनिया, डॉ रमेश पांचाल, एमएस डॉ. अरविंद, डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला, डॉ. रवि राणा, डॉ. नवनीत, डॉ. विशाल भी मौजूद रहे। ब्लड बैंक के डिस्पले को ऑन करने को कहा तो किसी को नहीं मिला बटन निरीक्षण के दौरान टीम ब्लड बैंक पहुंची। यहां एंट्री पर ब्लड बैंक डिस्पले बोर्ड लगा हुआ था, डॉक्टर ने इसे ऑन करने के लिए कहा। स्टाफ में से किसी को भी ऑन करने के लिए बटन ही नहीं मिला। सारे कर्मचारी बटन को ढूंढते नजर आए। रात को जो ड्यूटी पर थे, उनसे पूछा तो वह भी कोई जवाब नहीं दे पाए। आखिरकार स्टाफ ने माना कि यह डिस्पले ऑन ही नहीं होता। इसके बाद ब्लड बैंक के अंदर किस ग्रुप का कितना खून उपलब्ध है, इसको लेकर लगे बोर्ड पर दो ब्लड ग्रुप के आगे जीरो लिखा था। इस पर डॉ. वीरेंद्र यादव ने स्टाफ से पूछा कि अगर किसी ये ब्लड चाहिए हो तो स्टाफ क्या करे, इस पर कोई भी जवाब नहीं दे पाया। जहां पर ब्लड एकत्रित किया जाता है, वहां इंटरटेनमेंट के लिए एलईडी नहीं थी, इसे भी लगाने के निर्देश दिए गए।
जींद में NHM महानिदेशक ने किया अस्पताल का निरीक्षण:एमरजेंसी में मिली खामियां, AC नहीं चल रहा था-एक बेड पर दो मरीज, लगाई फटकार
1