हरियाणा के जींद से हरिद्वार की तरफ जाने वाली रोडवेज बसों के रूट में बदलाव किया गया है। हरिद्वार जाने वाली बसें अब पानीपत, शामली, कैराना की बजाय करनाल से होकर जाएंगी। वहीं अब किराया भी पहले की बजाय ज्यादा देना होगा। दरअसल हरिद्वार से कांवड़ियों का आना शुरू हो गया है। कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज जींद डिपो ने हरिद्वार जाने वाली बसों का रूट डायवर्ट किया है। पहले जींद से बस पानीपत और शामली, मुज्जफरनगर, रुड़की होते हुए हरिद्वार जाती थी। अब बसों को जींद से करनाल के रास्ते हरिद्वार भेजा जा रहा है। किलोमीटर बढ़े तो बढ़ाया किराया जींद से पानीपत व शामली होकर हरिद्वार की दूरी 263 किलोमीटर है। वहीं करनाल के रास्ते हरिद्वार की दूरी 285 किलोमीटर है। दूरी बढ़ने के चलते हरिद्वार का किराया भी बढ़ गया था। पहले जहां यात्रियों को जींद से हरिद्वार का किराया 365 रुपए देना पड़ता था, वहीं अब 435 रुपए किराया देना पड़ रहा है। जींद डिपो से हरिद्वार के लिए चार बस चलती हैं। सुबह पहली बस पांच बजकर 50 मिनट पर, दूसरी बस सुबह छह बजकर 20 मिनट पर, तीसरी बस सुबह सात बजकर 50 मिनट पर और चौथी बस सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर जींद से हरिद्वार के लिए चलती है। हरिद्वार जाने वाली बसों का रूट किया डायवर्ट
जींद बस स्टैंड डीआई जसमेर खटकड़ ने बताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए जींद से हरिद्वार जाने वाली बसों का रूट डायवर्ट किया है। अब बस जींद से पानीपत व करनाल होते हुए हरिद्वार जा रही हैं। दूरी बढ़ने के कारण कुछ समय के अस्थायी तौर पर किराया बढ़ाया गया है। कांवड़ियों के लिए प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन
जींद में पुलिस ने कांवड़ यात्रा के सामान्य संचालन के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कुल 23 नियम बनाए गए हैं। एसपी कुलदीप सिंह ने कह कि पैदल कांवड़ यात्री यात्रा के लिए कांवड़ पटरी का ही प्रयोग करें। अपना पहचान पत्र अवश्य साथ रखें। जेबकतरों से सावधान रहें। वाहन में बैठे कावड़ यात्रियों की सूची एवं यात्रा का विवरण अपने वाहन में अवश्य लगाएं। बाइक का साइलैंसर उतार कर नहीं चलाएं अजनबी व्यक्तियों से किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री नहीं लेकर खाएं।प्रशासन ने एडवाइजरी में ये भी कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करें। अपने साथ हॉकी, बेसबाल, तलवार, नुकीले भाले, लाठी, डंडे लेकर नहीं आएं। कांवड़ यात्रा में जुगाड़ वाहनों का प्रयोग नहीं करें। कांवड़ यात्रा के दौरान मोटरसाइकिल का साइलैंसर उतारकर नहीं चलाएं । डीजे – म्यूजिक सिस्टम को वाहन की बाडी के बाहर नहीं लगाएं।
जींद से हरिद्वार की बसों का रूट डायवर्ट:पानीपत, शामली की बजाय करनाल से होकर जाएंगी, किराया भी बढ़ाया, कांवड़ियों के लिए एडवाइजरी जारी
2