जींद DDMC की बैठक में पहुंचे तीन सांसद:रेलवे JE से खफा सांसद सैलजा, डीसी ने NHAI अधिकारियों को फटकारा, FIR की चेतावनी

by Carbonmedia
()

हरियाणा के जींद में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (DDMC) की बैठक में तीन सांसद पहुंचे और केंद्रीय योजनाओं के विकास कार्यों की समीक्षा की। मीटिंग में सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, हिसार से सांसद जयप्रकाश जेपी और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा के अलावा डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एडीसी विवेक आर्य, सीईओ जिला परिषद अनिल दून तथा दूसरे कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में रेलवे अंडरपास में साफ-सफाई नहीं होने और पानी भरने को लेकर चर्चा चली तो कुमारी सैलजा ने रेलवे के जेई को बुलाया। संबंधित जेई की जगह दूसरी महिला जेई खड़ी हुई तो उससे पूछा लेकिन वह जवाब नहीं दे पाई। महिला जेई ने बताया कि जिस जेई की अंडरपास को लेकर ड्यूटी है, वह मीटिंग में नहीं आया। उसका एक्सीडेंट हो गया है। डीसी को दिए नोटिस निकालने के निर्देश कुमारी सैलजा इस पर नाराज हो गई और कहा कि इस संबंध में वह रेलवे को शिकायत करेंगी। उन्होंने साथ ही डीसी को भी उसका नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सांसद सैलजा ने कहा कि आपके अधिकारी मीटिंग को लेकर सीरियस नहीं हैं। मीटिंग में तीन-तीन सांसद आए हुए हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि रेलवे अंडरपास गंदगी से अटे पड़े हैं। इनमें साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं है। कुमारी सैलजा ने ये भी कहा कि स्वच्छ भारत मिशन 2012 में शुरू हुआ था, अब 2025 आ चुका है लेकिन स्वच्छता कहीं नजर नहीं आ रही। सारा रुपया कचरे में जा रहा है। नेशनल हाईवे के कर्मचारियों को फटकारा इसके अलावा सांसदों ने नेशनल हाईवे अथारिटी के कर्मचारियों को भी कहा कि फ्लाईओवर के साइड में ड्रेन तो बना देते हो लेकिन पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की जाती, इससे पानी सर्विस लेन पर भर रहा है। इस पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने NHAI कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आप लोग मीटिंग में नहीं आते, आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवानी पड़ेगी। रोड सेफ्टी से लेकर मासिक मीटिंग में एनएचएआई के कर्मचारी नहीं पहुंचते। सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि पिंडारा तीर्थ के लिए 1 करोड़ 10 लाख रुपए आए थे लेकिन अभी तक राशि को खर्च नहीं किया गया है। हर माह अमावस पर कोई न कोई युवक डूब जाता है, यहां नौका तक की व्यवस्था नहीं है। प्रशासन इसकी व्यवस्था करे और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment