भास्कर न्यूज | अमृतसर अगर आप सोमवार को जीएनडीएच में इलाज कराने या चेकअप कराने जा रहे हैं तो कार्यक्रम को कुछ दिन आगे बढ़ा लें, क्योंकि सोमवार से रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर जाने वाले हैं। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के प्रधान डॉ. गुरप्रीत सिंह काहलों ने बताया कि हड़ताल के दौरान सिर्फ ओपीडी और इलेक्टिव ऑपरेशन प्रभावित होंगे, जबकि इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी। डॉ. काहलों का कहना है कि पिछले लंबे समय से जूनियर डॉक्टर अपना स्टाइपेंड पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। उनके मुताबिक पंजाब के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टरों को महज 67 हजार स्टाइपेंड मिलता है, जबकि हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में एक-एक लाख, हरियाणा में 90 हजार रुपए प्रति माह मिलता है। इतना ही नहीं, फीस स्ट्रक्चर में भी काफी अंतर है। पंजाब में प्रत्येक छात्र से एक साल की फीस करीब डेढ़ लाख ली जाती है और हर साल 10% बढ़ा दी जाती है। वहीं हिमाचल और अन्य राज्यों में फीस महज 25 से 50 हजार ली जाती है। रेजिडंेट डॉक्टर एसोसिएशन के प्रधान डॉ. काहलों ने बताया कि इससे पंजाब सरकार ने बांड पॉलिसी में फेरबदल कर दिया है। जिसके तहत अब सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को सिविल अस्पताल के अलावा पीएससी और सीएचसी में प्रैक्टिस के लिए भेजा जा रहा है। उन्हें वहां रहने के लिए और अन्य खर्चों के लिए कोई टीए-डीए नहीं दिया जाता। इस संबंंध में कई बार सरकार के साथ बात हो चुकी है, लेकिन कोई हल न निकालने के विरोध में हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है।
जीएनडीएच में रेजिडेंट डॉक्टर सोमवार से हड़ताल पर, ओपीडी होगी प्रभावित
1