भास्कर न्यूज | लुधियाना संगोवाल जीके वैली कॉलोनी में जमीन विवाद को लेकर एक एनआरआई के साथ मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि सोमवार शाम करीब 4 बजे 15 से 20 लोगों ने दुबई से आए एनआरआई राकेश कुमार कंडा पर रिवॉल्वर तान दी और गोली चलाई। हालांकि पुलिस ने अभी फायरिंग की पुष्टि नहीं की है। राकेश कुमार ने बताया कि 2006 में उन्होंने 605 गज की जमीन खरीदी थी। इसमें लंदन निवासी उनका दोस्त भी साझेदार है। राकेश जमीन पर चारदीवारी का कार्य करवा रहे थे, तभी आरोपियों ने आकर उन्हें घेर लिया। उन्होंने उसकी पीठ पर पिस्तौल रख दी और कहा कि यह जमीन हमारी है, काम बंद करो। राकेश का दावा है कि आरोपियों में से एक ढोका मोहल्ले का कुख्यात बदमाश है, जिसने गोली चलाई और उन्हें घसीटते हुए कॉलोनाइजर गुलशन कुमार के ऑफिस ले गया। जहां उसे जान से मारने की धमकी दी गई। राकेश ने आरोप लगाया कि यह सब गुलशन कुमार के इशारे पर किया गया। घटना के बाद इलाके के लोग उन्हें तुरंत दीपक हॉस्पिटल ले गए और शिकायत सदर थाना में दी गई। इसी कॉलोनी में जमीन लेने वाले भूपिंदर सिंह ने बताया कि उनके भाई ने 120 गज का प्लॉट खरीदा था। जब देखने आए तो पाया कि वहां सड़क निकाल दी गई है और उनका बोर्ड दूसरी जगह लगा दिया गया है। जगदेव सिंह ने बताया कि उनके भाई जसविंदर सिंह ( फौजी) ने चार साल पहले 110 गज का प्लॉट खरीदा था, लेकिन अब वहां काम रुकवा दिया गया है। ग्राहकों ने बताया कि कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की तारें भी काट दी गई हैं। इन सभी ने मिलकर पुलिस कमिश्नर, मुख्यमंत्रीऔर गलाडा के सीएको लिखित शिकायत भेजी है कि कॉलोनाइजर जबरन डेवलपमेंट चार्ज वसूल रहा है । डेवलपमेंट चार्जेज न देने पड़े इसलिए बदनाम कर रहे : गुलशन कुमार कॉलोनाइजर गुलशन कुमार ने आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने भी पुलिस कमिश्नर, सदर थाना में पहले ही शिकायत दी हुई है। कई लोग जबरदस्ती प्लाटों में कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस एरिया के 45 निवासियों ने मिलकर उनको शिकायत की है। गुलशन कुमार ने बताया कि जो लोग बोल रहे हैं उनके प्लाट हैं वो अपनी रजिस्ट्री दिखाएं। अगर इस कॉलोनी की है तो वो अपने प्लाट में नींव रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि डेवलपमेंट चार्जेस न देने पड़े इसलिए उनको बदनाम कर रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि एनआरआई को आपने धमकाया है तो उन्होंने कहा कि दो पार्टियों की लड़ाई थी। मेरे पास आए। उन्होंने कहा अपनी रजिस्ट्री दिखा दो जिसके पास पूरे कागज हैं वो चारदीवारी कर सकता है। इस बारे में सदर थाना इंचार्ज अवनीत कौर ने कहा कि अभी फायरिंग की कोई पुष्टि नहीं हुई है। जांच चल रही है। दोनों पार्टियों की शिकायत आई है।
जीके वैली कॉलोनी में एनआरआई से मारपीट, धमकी का आरोप, फायरिंग की बात से हड़कंप
1