भास्कर न्यूज | पानीपत जीटी रोड फ्लाईओवर पर शुक्रवार रात दो बजे बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर इकलौती बेटी को छोड़कर मोहाली लौट रहे दंपती की एक्सयूवी-700 गाड़ी फ्लाईओवर पर खड़े ट्रक में जा घुसी गई। जिसमें महिला की मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शनिवार को परिजनों के बयान पर शव का पोस्टमार्टम कराकर सौंप दिया है। संजीव सैनी ने बताया कि मोहाली स्थित सेक्टर-70 में एसएएस नगर निवासी सरबजीत सिंह रिश्ते में मेरा साला है। जो एक फाइनेंस कंपनी में जोन एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। साले की पत्नी गुरजीत कौर (40) रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर पद पर कार्यरत थीं। उनकी इकलौती बेटी परनीती कनाड़ा में बीटेक की पढ़ाई कर रही है। छुट्टियां होने पर परनीती भारत आई थी। छुट्टियां खत्म होने पर उसकी चार जुलाई को दिल्ली से कनाड़ा की फ्लाइट थी। सरबजीत और गुरजीत बेटी को छोड़ने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर गए थे। बेटी को छोड़कर रात करीब 12 बजे वापस घर के लिए निकले थे। जब वह पानीपत में लालबत्ती चौक के पास जीटी रोड फ्लाईओवर पर पहुंचे तो एक ट्रक बिना संकेत दिए खड़ा था। जिस वजह गाड़ी ट्रक में जा घुसी। हादसे में घायल गुरजीत कौर व सरबजीत को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान देर रात गुरजीत कौर की मौत हो गई।
जीटी रोड पर खड़े ट्रक में घुसी एसयूवी, प्रोफेसर पत्नी की मौत, पति गंभीर घायल
3