जीरकपुर होटल मालिक की बेटी की बनाई विडियो:शराब कारोबारी समेत अन्य पर FIR, हाेटल मालिक पर भी मारपीट की FIR

by Carbonmedia
()

जीरकपुर के अंबाला रोड स्थित होटल में शराब कारोबारी विवेक जैन और उसके 3-4 साथियों द्वारा होटल मालिक की बेटी की छुपकर वीडियो बनाने, अश्लील टिप्पणियां करने और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मामले में जीरकपुर पुलिस स्टेशन में धारा 115(2), 296, 78(2) भारतीय न्याय संहिता व 66-E आईटी एक्ट एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं दूसरी और विवेक जैन ने भी पुलिस को शिकायत मारपीट की शिकायत दी जिसके बाद पुलिस ने होटल मालिक व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बेटी की बना रहे थे विडियो पुलिस को दी शिकायत में होटल मालिक ने बताया कि 29 अगस्त की रात होटल में पार्टी चल रही थी। उसी दौरान शराब कारोबारी विवेक जैन और उसके साथी होटल के ओपन एरिया में खड़े होकर शराब पी रहे थे। इस दौरान होटल की सोशल मीडिया हैंडलिंग देख रही उनकी बेटी गायक विकास का वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी। तभी विवेक जैन के एक साथी ने अपनी जेब से मोबाइल निकालकर बेटी की छुपकर वीडियो बनानी शुरू कर दी। जब स्टाफ ने रोककर वीडियो डिलीट करने को कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया और कहा – “वीडियो डिलीट नहीं करेंगे, जो करना है कर लो।” इसके बाद गाली-गलौज और बदतमीजी शुरू कर दी। स्टाफ और मालिक से हाथापाई शिकायत में होटल मालिक ने कहा कुछ देर में वो भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने विवेक को समझाने की कोशिश की, लेकिन विवेक जैन के साथी हिया नंदा पर अश्लील टिप्पणियां करते रहे। विरोध करने पर उन्होंने उससे और सिक्योरिटी गार्ड्स से हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान विवेक ने पंजाब पुलिस में बड़े अधिकारियों से पहचान होने का रौब भी दिखाया। धमकी दी – गैंगस्टर से मरवा देंगे शिकायत के मुताबिक, विवेक ने जाते समय धमकी दी – “हम तुम्हें किसी नामी गैंगस्टर से मरवा देंगे, और तुम्हारी बेटी की वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करेंगे ताकि समाज में बदनाम हो।” होटल स्टाफ ने सबूत के तौर पर उस वीडियो की फोटो भी कैप्चर कर ली जिसे आरोपी स्नैप चैट पर भेज रहा था।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment