जुलाई में भारत की बेरोजगारी दर घटकर 5.2% हुई:गांव के मुकाबले शहरों में बेरोजगारी ज्यादा; देश में UPI से हर दिन ₹90,000 करोड़ का लेनदेन

by Carbonmedia
()

कल की बड़ी खबर बेरोजगारी दर से जुड़ी रही। जुलाई 2025 में भारत की बेरोजगारी दर घटकर 5.2% पर आ गई है। यह पिछले 3 महीनों में सबसे कम है। जून में बेरोजगारी दर 5.6% थी। केंद्र सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने सोमवार को बेरोजगारी दर के आंकड़े जारी किए हैं। देश में UPI से रोजाना ₹90,000 से ज्यादा का लेनदेन हो रहा है। SBI की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त में UPI ट्रांजैक्शन्स की डेली एवरेज वैल्यू 90,446 करोड़ रुपए पहुंच गई। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. जुलाई में भारत की बेरोजगारी दर घटकर 5.2% हुई:बीते 3 महीनों में सबसे कम, गांव के मुकाबले शहरों में बेरोजगारी ज्यादा जुलाई 2025 में भारत की बेरोजगारी दर घटकर 5.2% पर आ गई है। यह पिछले 3 महीनों में सबसे कम है। जून में बेरोजगारी दर 5.6% थी। केंद्र सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने सोमवार को बेरोजगारी दर के आंकड़े जारी किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में नौकरियों की संख्या में इजाफा हुआ है। नई इंडस्ट्रीज जैसे आईटी, टेलिकॉम, मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल सेक्टर ने रोजगार का ग्राफ ऊपर किया है। हालांकि गांव के मुकाबले शहरों में बेरोजगारी ज्यादा है। छोटे और मध्यम उद्योगों में भी भर्तियां बढ़ी हैं, जिससे गांव और कस्बों में रोजगार का स्तर सुधरा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. अनिल अंबानी की SBI से फ्रॉड-टैग हटाने की अपील:वकील ने कहा- बैंक ने अनिल अंबानी को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया अनिल अंबानी के वकील ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI से रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) और उसके प्रमोटर-डायरेक्टर के खिलाफ फ्रॉड यानी धोखाधड़ी का टैग हटाने का आग्रह किया है। वकील ने दावा किया कि बैंक ने यह कदम अनिल अंबानी को अपना पक्ष रखने का मौका दिए बिना उठाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. देश में UPI से हर दिन ₹90,000 करोड़ का लेनदेन:अगस्त में रोज 67 करोड़ ट्रांजैक्शन; महाराष्ट्र के लोग सबसे ज्यादा UPI पेमेंट कर रहे देश में UPI से रोजाना ₹90,000 से ज्यादा का लेनदेन हो रहा है। SBI की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त में UPI ट्रांजैक्शन्स की डेली एवरेज वैल्यू 90,446 करोड़ रुपए पहुंच गई। ये आंकड़ा जनवरी 2025 में 75,743 करोड़ रुपए था। वहीं जुलाई में लेनदेन की वैल्यू 80,919 करोड़ रुपए रही। ये बढ़ोत्तरी देश की कैशलेस इकोनॉमी और डिजिटल लेन-देन में तेजी का संकेत है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. एयरटेल की सर्विसेज देशभर में डाउन:मोबाइल डेटा-वॉयस सर्विसेज में आ रही दिक्कत, कंपनी ने कहा- समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल की सर्विसेज देशभर के कई हिस्सों में डाउन है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, कई यूजर्स को नेटवर्क, मोबाइल डेटा, नो सिगनल और वॉयस सर्विसेज में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वेबसाइट और ऑनलाइन सर्विसेज का रियल टाइम स्टेटस बताने वाले प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर के अनुसार, एयरटेल की सर्विसेज में दोपहर 3 बजे से समस्या देखने को मिल रही है। वहीं शाम 4:30 बजे करीब 3,500 शिकायतें दर्ज की गईं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. MTNL का लोन डिफॉल्ट बढ़कर ₹8,659 करोड़ हुआ:कंपनी का कुल कर्ज ₹34,577 करोड़ पहुंचा, एक महीने में शेयर 14% गिरा सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने सोमवार (18 अगस्त) को बताया कि उसका बैंकों के प्रति बकाया कर्ज 31 जुलाई 2025 तक बढ़कर 8,659 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में यह खुलासा किया। यह राशि पिछले महीने यानी 30 जून 2025 को बताए गए 8,584.93 करोड़ रुपए के बकाया से ज्यादा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… शुक्रवार और शनिवार को बाजार बंद था तो गुरुवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment