लुधियाना| शहर में बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी। मुस्तैद के साथ ही आउटर इलाकों में जलभराव हो गया। पार्क स्वीमिंग पूल बन गए जबकि सड़कों पर 2 से 3 फीट पानी जमा होने पर ट्रैफिक जाम लग गया। पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश सोमवार रात और मंगलवार की दोपहर तक जमकर बरसी। इससे मौसम सुहावना हो गया लेकिन शहरवासियों के लिए मुसीबत भी बढ़ गई। पानी की निकासी न होने से शहर की सड़कों में पानी भर गया। विश्वकर्मा चौक से ढोलेवाल, शेरपुर, ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन, साहनेवाल रोड पर पानी से भरी रही। चंडीगढ़ रोड पर 2 से 3 फीट तक पानी जमा हो गया। मेट्रो रोड पर भी हालात खराब रहे। पानी जमा होने के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। समराला चौक, ताजपुर रोड, आरके रोड, गिल रोड, प्रताप चौक, ट्रांसपोर्टनगर, दिल्ली रोड, 32 सेक्टर, ढोका मोहल्ला आदि इलाकों में पानी की निकासी नहीं हो सकी। इस दौरान लोगों ने नगर निगम अफसरों को जमकर कोसा।-प्रशासन ने 8 कंट्रोल रूम बनाए-पढ़ें पेज 3 पर महीने के पहले दिन 22 एमएम बारिश जुलाई की पहली तारीख को मौसम काफी सुहावना गुजरा। पूरा दिन रिमझिम बारिश देखने को मिली। जबकि मौसम विभाग ने 22 एमएम बारिश रिकार्ड की है। बारिश के मौसम के चलते दिन का तापमान औसत 28 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से करीब 7 डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम पारा 24.4 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम था। आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है कि 5 जुलाई तक झमाझम बारिश देखने को मिलेंगी, इससे उमस और चिपचिपाती गर्मी से राहत रहेगी।
जुलाई में 45% सरप्लस बारिश के आसार
1
previous post