जींद जिले के जुलाना के परशुराम मंदिर में कलश स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उचाना के विधायक देवेंद्र अत्री और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन पवन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 19 जुलाई को नंदगढ़ गांव में कार्यक्रम इस अवसर पर विधायक देवेंद्र अत्री ने बताया कि 19 जुलाई को नंदगढ़ गांव में दिल्ली की मुख्यमंत्री और हरियाणा की बेटी रेखा गुप्ता का आगमन होगा। उन्होंने कहा कि उनके स्वागत के लिए पूरा हरियाणा तैयार है। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली सहित कई मंत्री शामिल होंगे। सावन में कोथली की जाएगी प्रदान रेखा गुप्ता को सावन के महीने में बेटी होने के नाते दी जाने वाली कोथली भी प्रदान की जाएगी। प्रदेश भर से लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। कार्यक्रम में ब्राह्मण सभा के प्रधान देवेंद्र शर्मा, शिवनारायण शर्मा, वृंदा शर्मा, अंतिमा शर्मा और संजीत कौशिक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जुलाना के परशुराम मंदिर में कलश स्थापना:विधायक देवेंद्र अत्री हुए शामिल, 19 को दिल्ली और हरियाणा सीएम की रैली
4