जींद जिले के जुलाना में हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट प्रतीक ने राज्य स्तरीय जूड़ो कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है। यह प्रतियोगिता हांसी में 11 से 13 जुलाई तक आयोजित की गई थी। विजेता स्टूडेंट के स्कूल पहुंचने पर उसका भव्य स्वागत किया गया। प्राचार्य ने खेलों के महत्व पर डाला प्रकाश कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के प्राचार्य जगबीर शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अन्य स्टूडेंट को प्रतीक से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है। साथ ही स्टूडेंट का सर्वांगीण विकास होता है। अन्य स्टूडेंट को खेलों में भाग लेने की सलाह प्राचार्य ने स्टूडेंट को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेने की सलाह दी। कार्यक्रम में कोच कर्णदीप लाठर, त्रिलोकी राम शास्त्री, रेणू शर्मा, रविंद्र कौशिक और रोहित काजल सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।
जुलाना के स्टूडेंट प्रतीक ने जीता कांस्य पदक:राज्य स्तरीय जूड़ो कराटे में दिखाया दमखम, स्कूल पहुंचने पर स्वागत
1