नई अनाजमंडी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिहाग ने की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाए। सिहाग ने कहा कि जुलाना में एक चेयरमैन को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ा था। उन्होंने आरोप लगाया कि यह वही चेयरमैन था जिसे सरकार ने खास प्रयासों से नियुक्त किया था। उनका कहना था कि भाजपा की मिलीभगत से प्रदेशभर में ऐसे सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं। सरकार हत्यारों को पकड़ने में विफल
जिलाध्यक्ष ने जींद जिले में हाल ही में हुई लगभग 20 हत्याओं का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि व्यापारी डर के माहौल में काम करने को मजबूर हैं। ढिगावा में शिक्षिका की हत्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हत्यारों को पकड़ने में विफल रही है। बैठक में जगबीर ढिगाना, राजपाल लाठर, डॉ. बलबीर आर्य, कैप्टन रामफल, कुलवंत लाठर और पवन दुहन समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।
जुलाना नई अनाज मंडी में कांग्रेस की बैठक:जिलाध्यक्ष सिहाग बोले- भाजपा भ्रष्टाचार में डूबी, जींद में 20 हत्याएं, व्यापारी डर के साए में
1