जींद जिले के जुलाना के वार्ड 1 में सोमवार सुबह 11 बजे एक भैंस की करंट लगने से मौत हो गई। घटना करसोला रोड पर स्थित एक ट्रांसफॉर्मर के पास हुई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पशु अस्पताल अधिकारी पहुंचे और मौत के कारण की पुष्टि की। ट्रांसफॉर्मर की नीचे लटक रही थी तार जानकारी के अनुसार पीड़ित किसान सुरजमल ने बताया कि वह पशुपालन से अपना जीवन यापन करता है। उन्होंने कुछ दिन पहले ही डेढ़ लाख रुपए में यह भैंस खरीदी थी। सोमवार को वह अपनी भैंस को तालाब में पानी पिलाने ले जा रहे थे। करसोला रोड पर ट्रांसफॉर्मर के नीचे लटक रही बिजली की तार को भैंस ने मुंह से छू लिया। इस दौरान करंट लगने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। नुकसान भरपाई की मांग घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजमेर लाठर ने भी भैंस का निरीक्षण किया और पुष्टि की, कि भैंस की मौत करंट लगने से हुई है। किसान ने इस घटना से हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है। अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जुलाना में करंट लगने से भैंस की मौत:किसान को डेढ़ लाख का नुकसान, कुछ दिन पहले ही खरीदी थी
4