जींद जिले के जुलाना कस्बे में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। वार्ड 13 में रहने वाले 22 वर्षीय युवक की छत से गिरने से मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और परिजनों के बयान दर्ज किए। परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल जानकारी के अनुसार परिजनों ने पुलिस को बताया कि नंदू रात को सोने के लिए घर की छत पर गया था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। गंभीर चोटों के कारण उसे तुरंत जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जुलाना में छत से गिरकर युवक की मौत:रात को सोने के लिए गया था, अचानक पैर फिसलने से हादसा
1