जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के देवरड़ गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। धान की रोपाई की तैयारी के दौरान ट्रैक्टर पलटने से 62 वर्षीय किसान राजेंद्र की मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और परिजनों के बयान दर्ज किए। खेत में फंस गया था ट्रैक्टर जानकारी के अनुसार किसान राजेंद्र अपने खेत में धान की रोपाई के लिए जमीन तैयार कर रहे थे। इस दौरान उनका ट्रैक्टर खेत में फंस गया। ट्रैक्टर को निकालने की कोशिश के दौरान वह गड्ढे में पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची। जींद के अस्पताल में भिजवाया शव किसान को तुरंत जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जुलाना में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत:धान की रोपाई करने के दौरान हादसा, गड्ढे में फंसा था वाहन
1