जुलाना में गुरुवार तेज बरसात के कारण एक मकान की छत गिर गई। इस हादसे में परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित रहे। मकान मालिक रचना ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे। हादसा करेला गांव में सुबह दो बजे हुआ। तेज बरसात शुरू होने पर छत से पानी टपकने लगा। छत गिरने का खतरा भांपकर परिवार के सभी सदस्य तुरंत घर से बाहर निकल गए। कुछ ही देर में छत पूरी तरह से गिर गई। घर में रखा हजारों रुपये का सामान मलबे में दब गया। रचना ने प्रशासन और सरकार से मदद की मांग की है। छत गिरने से परिवार अब बेघर हो गया है। घर में रखा सारा सामान भी नष्ट हो गया है। जुलाना में आज सुबह और दोपहर 1 बजे बारिश हुई। फिलहाल मौसम बना हुआ और बारिश की संभावना जताई गई है। जुलाना में 13400 एकड़ खेतों में जलभराव हुआ है। इसके कारण 11 गांव की फसलें डूब गई है।
जुलाना में बारिश से मकान की छत गिरी:बाल-बाल बचा परिवार, सामान मलबे में दबा; 11 गांव की फसलें डूबी
2