जींद में जुलाना नगरपालिका के चेयरमैन डॉ संजय जांगड़ा ने कस्बे के वार्ड 14 का दौरा किया। इस दौरान वार्ड के लोगों ने उनके सामने निकासी व्यवस्था की समस्या रखी। स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्हें अभी तक सीवरेज व्यवस्था नहीं मिल पाई है। इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड के लोगों ने बताया कि सीवरेज लाइन के मैनहोल ओवरफ्लो होकर गलियों में गंदगी फैल रही है। इससे वार्ड में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। डॉ जांगड़ा ने आश्वासन दिया कि नगरपालिका द्वारा जल्द ही सीवरेज साफ करने की मशीन मंगाई गई है। इससे वार्ड के लोगों को इस समस्या से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ नीति के तहत हर वर्ग का एक समान विकास करवा रही है। चेयरमैन ने आगे बताया कि भाजपा का एक ही लक्ष्य है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सुविधाएं पहुंचनी चाहिए।
जुलाना में सीवरेज व्यवस्था नहीं होने से परेशान लोग:गलियों में गंदगी फैल रही, नगरपालिका चेयरमैन बोले-मशीन मंगाई गई
2