भास्कर न्यूज | जालंधर पंजाब बॉक्सिंग एसोसिएशन की तरफ से जिला संगरूर के सुनाम में 7वीं राज्य स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें शहर के बॉक्सिंग खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50-52 किलोग्राम भार वर्ग अंडर-17 कैटेगरी में कांस्य पदक जीतकर जालंधर का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में रमनदीप सिंह ने बेहतरीन खेल कौशल का परिचय देते हुए दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया। रमनदीप सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच संजय कुमार जेडीवाय बॉक्सिंग अकादमी, सूर्य एन्क्लेव को दिया और कहा कि उनके निरंतर सहयोग, प्रशिक्षण व मार्गदर्शन के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी। यह जीत राज्य स्तरीय मंच पर जलंधर के खिलाड़ियों की मजबूत उपस्थिति का प्रतीक है और रमनदीप सिंह भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का नाम रोशन करने की क्षमता रखते हैं। कोच संजय के साथ रमनदीप।
जूनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रमनदीप सिंह ने जीता कांस्य पदक
2
previous post