जेईई एडवांस्ड परीक्षा में कोटा के रजित गुप्ता ने मारी बाजी, बने ऑल इंडिया टॉपर

by Carbonmedia
()

देश के सबसे टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. इस साल इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर ने किया था और परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं.


लेकिन सबसे बड़ी खबर ये है कि कोटा के छात्र रजित गुप्ता ने इस बार ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर पूरे देश में टॉप किया है. उनके साथ कोटा के चार और छात्रों ने टॉपर लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, जिससे कोटा में जश्न का माहौल है.


रजित गुप्ता की सफलता के साथ कोटा की कोचिंग इंडस्ट्री ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यहां की मेहनत और मार्गदर्शन देश के टॉपर्स तैयार करने में कितनी कारगर है. रजित ने न सिर्फ परीक्षा में टॉप किया, बल्कि यह लगातार दूसरा साल है जब जेईई एडवांस्ड का टॉपर कोटा से ही निकला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रजित ने 10वीं क्लास में 96.8 प्रतिशत नंबर हासिल किए थे.  


इस साल जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 18 मई को देशभर के 224 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में हुई थी. परीक्षा कुल 360 अंकों की थी, जिसमें दो पेपर शामिल थे – पेपर-1 और पेपर-2, दोनों 180-180 अंकों के थे. इस बार कुल 1.87 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. दिलचस्प बात यह है कि इस बार की कटऑफ में करीब 30% की गिरावट देखने को मिली है. जहां पिछले साल की कटऑफ 109 थी, वहीं इस बार यह घटकर सिर्फ 76 रह गई है.


अब आगे क्या?


रिजल्ट जारी होने के साथ ही अब JoSAA काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया शुरू होगी. यह प्रक्रिया 3 जून से 28 जुलाई तक छह चरणों में चलेगी. इस काउंसलिंग के जरिए छात्रों को देशभर के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 IIIT और 47 अन्य सरकारी संस्थानों में दाखिला मिलेगा. काउंसलिंग के पहले चरण की सीट अलॉटमेंट लिस्ट 14 जून को आएगी.


रिजल्ट ऐसे करें चेक



  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

  • ‘JEE Advanced Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.

  • रोल नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें.

  • स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, उसे डाउनलोड करके सेव कर लें.


यह भी पढ़ें- JEE Advanced Result 2025: टॉप IITs में दाखिले की राह हुई साफ, JEE एडवांस्ड का रिजल्ट जारी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment