जेल में बंद ज्योति मल्होत्रा को लेकर मचा बवाल! CM के दामाद का क्यों हो रहा है जिक्र?

by Carbonmedia
()

जासूसी के आरोप में जेल में बंद हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर सियासी पारा गरमा हुआ है. दरअसल, केरल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष के सुंदरन ने एक्स पोस्ट में एक आरटीआई का जिक्र कर दावा किया कि ज्योति मल्होत्रा को केरल की सरकार ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए स्पॉन्सर किया. बता दें कि ज्योति मल्होत्रा ट्रैवेल विद जो नाम का यूट्यूब चैनल चलाती थी. 16 मई को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. सोमवार (8 जुलाई) को उसकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई. अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी.
केरल के सीएम के दामाद का क्यों हो रहा जिक्र?
केरल के सीएम पिनाराई विजयन पर निशाना साधते हुए 6 जुलाई को अपने एक्स पोस्ट में के सुंदरन ने लिखा, “जब मैंने एक महीने पहले इस मुद्दे को उठाया था, तो केरल के मुख्यधारा की मीडिया ने इस पर आंखें मूंद ली थीं. अब, आरटीआई दस्तावेज मेरे द्वारा कहे गए हर शब्द को साबित करते हैं. मुख्यमंत्री के दामाद द्वारा नियंत्रित केरल पर्यटन ने पाकिस्तान से जुड़े जासूस की यात्रा को स्पॉन्सर क्यों किया? मिस्टर पिनाराई विजयन केरल की सुरक्षा आपका पारिवारिक मामला नहीं है.” 

When I raised this a month ago, Kerala’s mainstream media turned a blind eye.Now, RTI documents prove every word I said.Why did Kerala Tourism, controlled by CM’s son-in-law, sponsor a Pak-linked spy’s trip?Kerala’s security is not your family business, Mr.… pic.twitter.com/Yx1yYfQMHR
— K Surendran (@surendranbjp) July 6, 2025

केरल के पर्यटन मंत्री ने क्या कहा?
मंगलवार (8 जुलाई) को केरल के सीएम विजयन के दामाद और राज्य के पर्यटन मंत्री मोहम्मद रियास ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, “ज्योति मल्होत्रा ​​को नामित एजेंसी द्वारा आमंत्रित किया गया था. ज्योति के खिलाफ कोई मामला सामने आने से पहले आमंत्रित किया था.” मंत्री ने साफ किया कि इन्फ्लुएंसर्स के चयन में केरल सरकार की कोई भूमिका नहीं थी. 

VIDEO | “Jyoti Malhotra was invited by the designated agency well before any case against her surfaced, and the Kerala government had no role in selecting influencers”, said Tourism Minister Mohammed Riyas. He made the statement in response to allegations regarding the arrest of… pic.twitter.com/Na8PVLDgi4
— Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2025

शहजाद पूनावाला ने भी CM के दामाद का किया जिक्र
इसी मामले बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “आरटीआई के माध्यम से अब ये सामने आ चुका है कि केरल की सरकार ने पाकिस्तान स्पाई ज्योति मल्होत्रा को रेड कार्पेट इनविटेशन दिया था. केरल का टूरिज्म डिपार्टमेंट जो मुख्यमंत्री के दामाद ही चलाते हैं, उन्होंने ज्योति मल्होत्रा के सारे खर्च उठाए. एक स्टेट गेस्ट बनाया. पाकिस्तानी स्पाई स्टेट गेस्ट बन जाता है.” 

#WATCH Delhi | On revelation by an RTI report that Kerala invited ‘spy’ Jyoti Malhotra as state tourism influencer, BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla says, “It is now in black and white. It is evident from the RTI that Jyoti Malhotra, the Pakistani spy, was a… pic.twitter.com/4W9GuMBood
— ANI (@ANI) July 7, 2025

ज्योति के वकील ने स्पॉन्सर की खबरों पर क्या कहा?
इस मामले में सोमवार (8 जुलाई) को ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश का भी बयान सामने आया. उन्होंने कहा, “मीडिया में ऐसा कुछ आया है टूरिज्म के वीडियो बनाने के लिए केरल की सरकार ने उसको स्पॉन्सर किया था. ये तो मैं कहूंगा कि ज्योति के पक्ष की बात है. ऐसे ही रेलवे ने भी स्पॉन्सर किया था. तो जो बार-बार सवाल उठ रहे हैं कि पैसे कहां से आते हैं, गवर्नमेंट भी पैसा दे रही थी ज्योति को.”

Hisar, Haryana: Advocate Kumar Mukesh representing YouTuber Jyoti Malhotra, who has been accused of spying for Pakistan, says, “… Today, Jyoti Malhotra’s 14-day judicial custody ended, and she was produced before the court via video conferencing… Yes, efforts to file for bail… pic.twitter.com/eExXd7dRhR
— IANS (@ians_india) July 7, 2025

सीपीआई ने बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं सीपीआई ने उन खबरों की कड़ी निंदा की जिनमें कहा गया है कि जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को केरल सरकार ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आमंत्रित किया था. सीपीआई सांसद पी संदोश कुमार ने एक बयान में कहा, “भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपनी गंभीर विफलताओं को छिपाने के लिए केरल सरकार को ज्योति मल्होत्रा ​​जासूसी मामले में घसीटने के बीजेपी के प्रयास की कड़ी निंदा करती है.” 
‘यह हताशापूर्ण और राजनीति से प्रेरित प्रयास’
सीपीआई सांसद ने कहा कि यह कहना बेतुका है कि एक यूट्यूबर की पाकिस्तान यात्रा के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है, जबकि पासपोर्ट जारी करना, वीजा मंजूरी और खुफिया निगरानी सभी केंद्र सरकार के नियंत्रण में हैं. सीपीआई सांसद ने कहा, “क्या केरल सरकार ने उसकी (ज्योति) पाकिस्तान यात्रा को मंजूरी दी थी? क्या सरकार ने उसे दिल्ली में आईएसआई संचालकों के संपर्क में रखा था? यह हताशापूर्ण और राजनीति से प्रेरित प्रयास है.” 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment