जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा केस में अपडेट, वकील ने पुलिस को लेकर कर दिया बड़ा दावा

by Carbonmedia
()

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की सोमवार (04 अगस्त) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिसार की कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट से फिलहाल ज्योति मल्होत्रा को कोई राहत नहीं मिली है. अदालत ने उसकी न्यायिक हिरासत को 14 दिन और बढ़ा दिया है. अगली सुनवाई अब 18 अगस्त के लिए निर्धारित की गई है. उनके वकील कुमार मुकेश ने कहा कि पुलिस ने अभी ऐसे कोई सबूत पेश नहीं किए जिससे जासूसी के आरोप सही साबित हों.
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने कहा, ”ज्योति मल्होत्रा के ज्यूडिशियल रिमांड पूरा होने के बाद उन्हें आज दोबारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जिरए कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 18 अगस्त लगाई है.” 

Hisar, Haryana: Advocate Kumar Mukesh representing YouTuber Jyoti Malhotra, who has been accused of spying for Pakistan, says, “…She was presented again before the court through VC (video conferencing), and the next hearing has now been scheduled for August 18…” pic.twitter.com/2MqfZUzWED
— IANS (@ians_india) August 4, 2025

पुलिस ने अभी कोई ठोस सबूत पेश नहीं किए- वकील
वकील कुमार मुकेश ने आगे कहा, ”पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को 17 मई को गिरफ्तार किया था और फिर 9 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया था. एक बार 5 दिन और एक बार फिर 4 दिन के लिए रिमांड पर लिया था. ज्योति पर आरोप लगाए गए हैं कि उसने पाकिस्तान के लिए जासूसी की है. पुलिस ने अभी ऐसे कोई सबूत पेश नहीं किए जिससे ये आरोप सही साबित हों. 
’90 दिन के अंदर चालान पेश करना जरूरी’
उन्होंने ये भी कहा कि फिलहाल अब चालान का इंतजार है और 15 अगस्त को 90 दिन पूरे हो जाएंगे. वकील ने कहा, ”इस मामले में 90 दिन के अंदर चालान पेश करना जरूरी है. इसके बाद चालान को स्टडी किया जाएगा और फिर रेगुलर बेल की तैयारी की जाएगी. पुलिस के बाद अधिकतम 90 दिन का वक्त है, उससे अधिक टाइम वो नहीं ले सकती है.” 

ज्योति मल्होत्रा एक यूट्यूबर है और उसके खिलाफ 16 मई को सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था. 
ज्योति उन 12 लोगों में शामिल थी जिन्हें जासूसी के संदेह में पंजाब, हरियाणा और यूपी से गिरफ्तार किया गया था. 
वह पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थी.
भारत ने कथित तौर पर जासूसी में लिप्त होने की वजह से 13 मई को दानिश को देश से निष्कासित कर दिया था. 

जांच से पता चला है कि मल्होत्रा पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और कुछ अन्य देशों में भी गई थी. पुलिस का कहना है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ज्योति मल्होत्रा को एक ‘एसेट’ के तौर में विकसित कर रही थी. यह भी कहा गया है कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के दौरान वह दानिश के संपर्क में थी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment