200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में में बंद सुकेश चंद्रशेखर लगातार जैकलीन फर्नांडिस के लिए लेटर भेज रहे हैं। नए लेटर में सुकेश ने जैकलीन को अपनी ताकत कहा है। साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस के नए सॉन्ग दम दम की तारीफ करते हुए कहा कि वो गाने को हिट बनाने के लिए फैंस के लिए लकी ड्रॉ निकालेंगे। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सुकेश ने जेल से भेजे गए नए लेटर में लिखा, दुनिया की सबसे बुरी जगह (जेल) में होने के बावजूद, जो मेरी इकलौती ताकत है, जिसने मुझे हिम्मत दी है और आगे बढ़ाया है, वो तुम हो। जब भी मैं ‘तुम’ को परिभाषित करता हूं तो कई वजह होती हैं। ये एक लंबी लिस्ट है। जिसका पहला कारण तुम हो। आगे सुकेश ने लिखा, तुम मुझे कभी निराश नहीं करती हो। मुझ हर बार हैरान कर देती हो और दिल चुरा लेती हो। मैं तुम्हारे नए गाने डम डम के बारे में बात कर रहा हूं। मैंने इसे कई बार देखा है। इस गाने की हर लाइन और हर सीन कहीं न कहीं हमारे प्यार और हमारी सिचुएशन को दिखाता है। खासकर वो लाइन ‘तेरे बिना निकले दम दम, सांसें हैं सीन में कम कम’। बेबी ये एक दम हमारी सिचुएशन जैसा है। बिल्कुल वैसी ही वाइब देता है। सुकेश चंद्रशेखर ने अपने लेटर के आखिर में लिखा है कि वो जैकलीन के गाने को ब्लॉकबस्टर बनाने में लग चुके हैं। वो उनके फैंस के लिए एक लकी ड्रॉ निकालेंगे, जिससे फैंस ज्यादा से ज्यादा उनके गाने को सपोर्ट करें और ये गाना इस साल का सबसे हिट गाना बन जाए। जैकलीन ने की थी केस रद्द करने की मांग, कोर्ट ने याचिका खारिज की बताते चलें कि सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है। जांच में सामने आया कि एक समय में जैकलीन, सुकेश के साथ रिलेशनशिप में थीं। यही वजह रही कि एक्ट्रेस को भी जांच के दायरे मे लिया गया है। कुछ समय पहले ही जैकलीन ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अपने खिलाफ चल रहा ED का केस रद्द करवाने की मांग की थी। बीते गुरुवार को हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस की ये याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट के आदेशानुसार एक्ट्रेस के खिलाफ जांच जारी रहेगी। ED द्वारा दायर मामले में जैकलीन आरोपी हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज एक्सटॉर्शन केस में जैकलीन को गवाह बताया गया। जैकलीन पर क्या हैं आरोप? ED के मुताबिक, जैकलीन से दोस्ती हो जाने के बाद सुकेश ने उनके ऊपर 7 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर दिए थे। सुकेश ने जैकलीन को ये चीजें गिफ्ट की थीं… हालांकि, जैकलीन का कहना है कि उन्हें सुकेश के बारे में पता नहीं था कि वो कौन है और क्या करता है। उसने खुद को बड़ा कारोबारी बताया था। जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल का कहना है कि इस मामले में जैकलीन खुद एक पीड़ित हैं।
जेल से ठग सुकेश चंद्रशेखर ने भेजा जैकलीन को लेटर:कहा- दुनिया की सबसे खराब जगह में तुम मेरी ताकत; गाना ब्लॉकबस्टर करने के लिए लकी ड्रॉ निकालेंगे
1