Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच एजेंसी ईडी की ओर से दर्ज FIR और चार्जशीट को चुनौती देने वाली जैकलीन की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. जांच एजेंसी ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के ठगी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अभिनेत्री जैकलीन को आरोपी बनाया है. इसके साथ ही ईडी ने कोर्ट में दाखिल अपनी चार्जशीट में कहा है कि सुकेश चन्द्रशेखर के आपराधिक गतिविधियों की जानकारी होने के बावजूद जैकलीन उससे महंगे गिफ्ट, ज्वैलरी वगैरह ले रही थी.
जैकलीन फर्नांडीज ने कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस ने दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में न केवल ईडी के एफआईआर को खारिज करने की मांग की थी. बल्कि निचली अदालत की ओर से चार्जशीट पर संज्ञान लेने के आदेश को भी चुनौती दी थी. उन्होंने कोर्ट से मांग किया था कि उनके खिलाफ शुरू की गई कानूनी प्रक्रिया को रोका जाए. और उनके खिलाफ लगाए गए सारे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं.
जैकलीन ने सुकेश पर लगाया फंसाने का आरोप
दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में जैकलीन ने आरोप लगाया कि सुकेश चंद्रशेखर और अदिति सिंह ने उनके साथ फ्रॉड किया है. जैकलीन का कहना है कि उन्हें एक साजिश के तहत निशाना बनाया गया. उन्होंने साफ किया कि उनका मनी लॉन्ड्रिंग से कोई लेना-देना नहीं है और सुकेश ने उन्हें जानबूझकर टारगेट किया. जैकलीन ने यह भी कहा कि सुकेश के उस दावे में कोई सच्चाई नहीं है जिसमें उसने कहा था कि वे दोनों एक रिलेशनशिप में थे.
क्या है पूरा मामला ?
यह मामला साल 2021 में तब सामने आया जब तिहाड़ जेल से ही एक बड़े घोटाले को अंजाम देने वाले ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस रजिस्टर हुआ . इस मामले में आरोप है कि 200 करोड़ रुपए की ठगी की गई. बाद में जांच में पता चला कि सुकेश ने इस रकम का इस्तेमाल कई हस्तियों को महंगे तोहफे देने में भी किया था जिनमें जैकलीन फर्नांडीस का नाम प्रमुखता से सामने आया. ईडी की जांच के मुताबिक मुताबिक जैकलीन को सुकेश की ओर से कई महंगे गिफ्ट्स मिले थे जिनकी कीमत करोड़ों में थी.
जैकलीन फर्नांडीज को बड़ा झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में खारिज की याचिका
1