संसद के मानसून सत्र के दौरान सोमवार (28 जुलाई) को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई. इस चर्चा में भाग लेते हुए मुंबई साउथ से शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने अपनी बात रखी. उन्होंने सेना के पराक्रम को सलाम किया. उन्होंने सरकार के सवाल किया कि आपने किसके कहने पर युद्ध को रोक दिया? उन्होंने जोर देकर कहा कि यही वक्त था पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर लेने का. यही वक्त का पाकिस्तान को एक बार सबक सिखाने का, जैसे इंदिरा गांधी ने सबक सिखाया था. वहीं सबक दोबारा सिखाने की आवश्यकता है.
उस दिन पहलगाम में जवान क्यों नहीं तैनात थे- अरविंद सावंत
सावंत ने सवाल किया कि उस दिन जब पर्यटक वहां थे तो पहलगाम में जवान क्यों नहीं तैनात थे? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में जाकर आपने अंग्रेजी में भाषण किया. बिहार में गए लेकिन पहलगाम में नहीं गए. आज तक आप मणिपुर में नहीं गए हो.
शर्तें लगानी चाहिए थीं, क्या शर्तें लगाई आपने- सावंत
शिवसेना यूबीटी के सांसद ने निशाना साधते हुए कहा, “दुख नहीं होता, दर्द नहीं होता, शर्म नहीं आती, बुरा नहीं लगता? अगर पाकिस्तान युद्ध रोकने के लिए गिड़गिड़ा रहा था तो बिना शर्त युद्ध समाप्त क्यों किया? शर्तें लगानी चाहिए थीं? क्या शर्तें लगाई आपने?”
अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा, “माननीय प्रधानमंत्री जी, आपके साथ पूरे विश्व में एक राष्ट्र भी खड़ा नहीं रहा. जो ईरान कहता है कि हमसे तेल ले लो पैसे बाद में देना, उस ईरान के साथ भी हमारा रिश्ता बिगड़ गया. चीन हमारी सीमा में घुस रहा है. पाकिस्तान को चीन मदद कर रहा था. तुर्की मदद कर रहा था, ड्रोन दे रहा था. तीनों राष्ट्र एक साथ मिले हुए थे. एक भी राष्ट्र हमारे साथ क्यों नहीं खड़ा रहता? युद्ध के समय IMF पाकिस्तान को पैसे देता है.”
‘क्या आपके दिल में कुछ नहीं आता?’
अरविंद सावंत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहलगाम में जिन आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर छीना उसको आप आज तक नहीं पकड़ पाए. उन्होंने कहा कि जब आतंकियों को पकड़ा नहीं जाता तो क्या आपके दिल में कुछ नहीं आता?
ऑल पार्टी डेलीगेशन पर बोले- सब विफल है
विदेश में भेजे गए ऑल पार्टी डेलीगेशन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने पूछा, “क्या उस राष्ट्र में हमारा सम्मान हुआ? क्या एक भी ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई? कोई नहीं आया. सब विफल है. ये दुख है हमारा. राष्ट्र की बात करते हैं तो हम आपके साथ हैं और आगे भी रहेंगे.”
‘जैसे इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को सबक सिखाया था’, संसद में उद्धव गुट के सांसद का PM मोदी पर निशाना
2