नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने ऑफिस अटेंडेंट के 3,727 पदों पर भर्ती की और DSSSB में नायब तहसीलदार समेत अन्य के 615 पदों पर वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन की और टॉप स्टोरी में जानकारी NEET UG काउंसलिंग 2025 पर लगी रोक की। करेंट अफेयर्स 1. जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन हुआ 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन हो गया। 2. जगुआर लैंड रोवर ने पी.बी. बालाजी को CEO नियुक्त किया 4 अगस्त को टाटा समूह के स्वामित्व वाली लग्जरी कार निर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर ने पी.बी. बालाजी को अपना अगला चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर यानी CEO नियुक्त करने का ऐलान किया। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. BSSC ने ऑफिस अटेंडेंट की 3,727 भर्ती निकाली बिहार कर्मचारी चयन आयोग यानी BSSC ने ऑफिस अटेंडेंट के 3,727 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : 2. DSSSB में नायब तहसीलदार समेत अन्य की 615 वैकेंसी दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानी DSSSB ने नायब तहसीलदार समेत अन्य के 615 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
पद के अनुसार 10वीं, 12वीं, बीए, बीकॉम, बीएड,बीएससी, बीटेक, बीई डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री, एमबीए, पीजीडीएम, एमसीए, पीजी डिप्लोमा एज लिमिट : फीस : सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. NEET UG काउंसलिंग 2025 पर रोक 5 अगस्त को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी MCC ने NEET UG 2025 के फर्स्ट राउंड की चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग फैसिलिटी को अस्थायी रूप से रोक दिया है। कमेटी ने इस रोक के लिए कोई कारण नहीं बताया है। MCC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा है, ‘फर्स्ट राउंड चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग को रोक दिया गया है। रिवाइज्ड शेड्यूल जल्द ही घोषित किया जाएगा।’ इससे पहले, MCC ने 21 जुलाई से NEET UG 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो और चॉइस फिलिंग प्रोसेस शुरू की थी। 2. जैसलमेर समुदाय ने NCERT की किताब में एक नक्शे को लेकर कड़ी आपत्ति जताई जैसलमेर समुदाय ने NCERT की कक्षा 8 की सोशल साइंस की किताब में एक नक्शे को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। इस नक्शे में जैसलमेर को 18वीं सदी में मराठा साम्राज्य का हिस्सा दिखाया गया है। समुदाय का आरोप है कि ये ऐतिहासिक रूप से भ्रामक, तथ्यात्मक रूप से आधारहीन और आपत्तिजनक है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें.. ————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें
जॉब एजुकेशन बुलेटिन:बिहार में 10वीं पास की 3,727 भर्ती; DSSSB में 615 वैकेंसीज; NCERT किताब में राजस्थानी रियासतें मराठा साम्राज्य में दिखाईं
3