नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में ड्रग इंस्पेक्टर के 109 पदों पर भर्ती की और हरियाणा लोक सेवा आयोग में 785 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन की और टॉप स्टोरी में जानकारी IIT पलक्कड़ में बन रही अपनी तरह की पहली ‘ह्यूमन लाइब्रेरी’ की। करेंट अफेयर्स 1. फिलीपींस राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर 5 दिन के भारत दौरे पर फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर 4 से 8 अगस्त तक भारत दौरे पर हैं। 2. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन हुआ 4 अगस्त को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का निधन हो गया। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में ड्रग इंस्पेक्टर के 109 पदों पर भर्ती महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) में ड्रग इंस्पेक्टर के 109 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सैलरी : 2. हरियाणा लोक सेवा आयोग में 785 पदों पर निकली भर्ती हरियाणा लोक सेवा आयोग यानी HPSC की ओर से कृषि विकास अधिकारी के 785 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. IIT पलक्कड़ बना रही है ‘ह्यूमन लाइब्रेरी’ IIT पलक्कड़ अपने कैंपस में अपनी तरह की पहली ‘ह्यूमन लाइब्रेरी’ बनाने जा रहा है। इस ह्यूमन लाइब्रेरी में किताबें नहीं बल्कि इंसान होंगे। स्टूडेंट्स इनसे बात करेंगे और उनके एक्सपीरियंस जानेंगे। लाइब्रेरी में अलग-अलग कास्ट, क्लास, जेंडर, नस्ल, ऑक्यूपेशन और डिसेबिलिटी के लोग शामिल होंगे। IIT के एक अधिकारी का कहना है कि प्रोजेक्ट डेनमार्क की ह्यूमन लाइब्रेरीज से प्रेरित है। इसकी शुरुआत अगले साल जनवरी या फरवरी में की जा सकती है। 2. SSC परीक्षा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी पिछले 1 सप्ताह से देशभर में छात्र और शिक्षक SSC परीक्षा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी #SSCMisManagement, #SSCSystemSudharo और #SSCVendorFailure जैसे हैशटैग्स लाखों की संख्या में ट्रेंड कर रहे हैं। ये विरोध SSC यानी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा में मिसमैनेजमेंट और टेक्निकल इश्यूज के कारण चल रहा है। 31 जुलाई को ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के तहत हजारों छात्र और शिक्षक, जिसमें नीतू सिंह, राकेश यादव और अभिनय शर्मा जैसे लोग शामिल थे जंतर-मंतर और डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए। प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रख रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की। कथित तौर पर लाठीचार्ज और हिरासत की घटनाएं हुईं। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें.. ————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें
जॉब एजुकेशन बुलेटिन:महाराष्ट्र PSC में ड्रग इंस्पेक्टर की भर्ती; हरियाणा PSC में ऑफिसर्स की वैकेंसी; IIT पलक्कड़ में बनेगी ‘ह्यूमन लाइब्रेरी’
1