नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात AIIMS दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर के 3,500 पदों पर भर्ती की और DRDO ने अप्रेंटिस के 90 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात 1 अगस्त से लागू होने जा रहे UPI के नए नियमों की और टॉप स्टोरी में जानकारी CAT 2025 के नोटिफिकेशन की। करेंट अफेयर्स 1. दिव्या देशमुख ने चेस विमेंस वर्ल्डकप जीता 19 साल की दिव्या देशमुख ने चेस का FIDE महिला वर्ल्ड कप 2025 जीत लिया है। 2. 1 अगस्त से लागू होंगे UPI के नए नियम 1 अगस्त, 2025 से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI के नए नियम लागू हो रहे हैं। 2. इंग्लैंड ने UEFA महिला यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 जीता 27 जुलाई को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने UEFA महिला यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 जीता। टॉप जॉब्स 1. AIIMS, दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर के 3,500 पदों पर भर्ती ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी AIIMS, दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर के 3,500 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। एम्स की ओर से NORCET 9 प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 14 सितंबर को होगा। वहीं मेन्स एग्जाम 27 सितंबर 2025 को होगी। इस भर्ती के अंतर्गत 80% सीट महिलाओं के लिए और 20% पुरुषों के लिए रिजर्व रखी गई हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : सैलरी : 2. DRDO में अप्रेंटिस के 90 पदों पर भर्ती डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन यानी DRDO ने अप्रेंटिस के 90 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती का विज्ञापन 26 जुलाई के रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। यह अप्रेंटिसशिप एक साल के लिए होगी। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : स्टाइपेंड : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. CAT 2025 का नोटिफिकेशन जारी कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी CAT 2025 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। IIM और भारत के अन्य प्रमुख बिजनेस स्कूलों से MBA करने के लिए कैंडिडेट्स 1 अगस्त से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को CAT की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा। CAT 2024 का एग्जाम रविवार 24 नवंबर को होगा और इसका रिजल्ट जनवरी 2025 तक आ सकता है। 2. AI की मदद से अपना फ्यूचर देख रहे बच्चों का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर स्कूली बच्चों का एक वीडियो वायरल है, जिसने बच्चे AI की मदद से अपना फ्यूचर देख रहे हैं। ये क्लिप सैफायर इंटरनेशनल स्कूल ने पोस्ट की है। वीडियो में छात्र अपने भविष्य के करियर का नाम बताते है और AI उनके जवाबों को तस्वीर में बदल देता है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें… ————————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें
जॉब एजुकेशन बुलेटिन:DRDO में अप्रेंटिस की 90 वैकेंसी, AIIMS दिल्ली में 3,500 पदों पर भर्ती; CAT 2025 का नोटिफिकेशन जारी
1