नमस्कार टॉप जॉब्स में आज बात SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों की और SAIL राउरकेला स्टील प्लांट में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने की। करेंट अफेयर्स में जानकारी आइजोल-दिल्ली ट्रेन के उद्घाटन की। टॉप जॉब्स में बात बिहार STET 2025 आवेदन स्थगित होने की। करेंट अफेयर्स 1. पीएम मोदी ने आईजोल-दिल्ली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई 13 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईजोल के लेंगपुई एयरपोर्ट से बैराबी-सायरंग रेलवे लाइन समेत 9000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन किया। 2. नेपाल में सुशीला कार्की को देश का अंतरिम पीएम चुना गया नेपाल में Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने सुशीला कार्की को देश का अंतरिम पीएम चुना है। उन्हें 12 सितंबर को देर रात राष्ट्रपति रामचंद्र पैडोल ने पद की शपथ दिलाई। टॉप जॉब्स 1. SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 2. SAIL जनरल हॉस्पिटल में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने राउरकेला स्टील प्लांट, इस्पात जनरल हॉस्पिटल के लिए 112 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार वेबसाइट igh.sailrsp.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. बिहार STET 2025 के आवेदन स्थगित हुए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी BSEB ने घोषणा की है कि टेक्निकल कारणों से स्टेट टीचिंग एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी STET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन स्थगित कर दिए गए हैं। BSEB ने अपने ऑफिशियल नोटिस में कहा- , ‘स्टेट टीचिंग एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 में आवेदन करने वालों को सूचित किया जाता है कि 11 से 19 सितंबर 2025 के बीच किये जाने वाली आवेदन प्रक्रिया को तकनीकी कारणों की वजह से तुरंत स्थगित कर दिया गया है। जल्दी ही नई तारीखें घोषित की जाएंगी। STET में पेपर 1 और पेपर 2 होते हैं, जो सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी टीचर के लिए एक कंपलसरी एलिजिबिलिटी टेस्ट पेपर है। 2. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा आज से शुरू आज 13 सितंबर से राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा शुरू हुई। ये परीक्षा दो दिन 13-14 सितंबर को होनी है। लेकिन परीक्षा से पहले ही ट्विटर पर कैंडिडेट्स का विरोध शुरू हो गया। दरअसल कैंडिडेट्स का कहना है कि कई सारे कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर अपने जिले से 900 किमी तक दूर दिए गए हैं। बांसवाड़ा के कैंडिडेट को श्रीगंगानगर, बीकानेर, भरतपुर जैसे जिलों में सेंटर अलॉट किए गए हैं। इसको लेकर बांसबाड़ा के श्री गोविंद कॉलेज के बाहर कैंडिडेट्स ने प्रदर्शन किया। इसमें 5.24 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स होंगे। पहले दिन शनिवार को कॉन्स्टेबल और ड्राइवर के पदों के लिए 9 शहरों के 280 केंद्रों पर 1,05,846 कैंडिडेट्स के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। दूसरे दिन रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक की पहली शिफ्ट में 21 शहरों के 582 सेंटर्स पर 2,09,987 कैंडिडेट्स शामिल होंगे। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..
जॉब एजुकेशन बुलेटिन:SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की 122 वैकेंसी; SAIL में 112 भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी; बिहार STET के आवेदन स्थगित
9