जॉब एजुकेशन बुलेटिन:SBI में 6,589 पदों पर भर्ती; AIIMS नागपुर में 108 वैकेंसी; NEET UG काउंसलिंग का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी

by Carbonmedia
()

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात SBI में जूनियर एसोसिएट्स के 6,589 पदों पर भर्ती की और AIIMS नागपुर में सीनियर रेजिडेंट के 108 पदों के वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बने कर्तव्य भवन-3 के उद्घाटन की और टॉप स्टोरी में जानकारी NEET UG फर्स्ट राउंड काउंसलिंग के रिवाइज्ड शेड्यूल की। करेंट अफेयर्स 1. पीएम मोदी ने कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन किया 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन किया। 2. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला डिफेंस स्ट्रैटेजिक डायलॉग संपन्न 5 अगस्त को भारत और न्यूजीलैंड ने नई दिल्ली में पहले भारत-न्यूजीलैंड डिफेंस स्ट्रैटेजिक डायलॉग संपन्न हुआ। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. SBI में जूनियर एसोसिएट्स 6,589 पदों पर भर्ती स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ने जूनियर एसोसिएट्स के 6,589 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 6 अगस्त से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इनमें से 5,180 पद रेगुलर वैकेंसी के रूप में घोषित किए गए हैं, जबकि 1,409 पद बैकलॉग कैटेगरी में शामिल हैं। रेगुलर वैकेंसी में 2255 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। इसके अलावा, 788 पद अनुसूचित जाति, 450 पद अनुसूचित जनजाति, 1179 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 508 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। वहीं, 1409 बैकलॉग पद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन और भूतपूर्व सैनिकों के लिए हैं। राज्यवार पदों की संख्या : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सैलरी : 2. AIIMS नागपुर में सीनियर रेजिडेंट के 108 पदों पर भर्ती ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी AIIMS नागपुर की ओर से सीनियर रेजिडेंट के 108 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. UPSC ने ई-मेल अलर्ट की सुविधा शुरू की यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC ने एजुकेशनल और प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन के लिए ई-मेल अलर्ट की सुविधा शुरू की है। इसके तहत वे UPSC भर्ती विज्ञापनों से संबंधित ईमेल अलर्ट सीधे रिसीव कर सकते हैं। यह सुविधा UPSC की नई आउटरीच नीति का हिस्सा है। ईमेल अलर्ट सर्विस शुरू करने के लिए इंस्टीट्यूट को ra-upsc@gov.in पर ‘Subscription Request – UPSC Recruitment Alerts’ सब्जेक्ट के साथ ई-मेल करना होगा। UPSC के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने बताया कि ये नई पहल डिस्पैरिटी के मुद्दों को एड्रेस करेगी और जरूरतमंद और योग्य कैंडिडेट्स तक पहुंच बनाएगी। 2. NEET UG फर्स्ट राउंड काउंसलिंग का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी 6 अगस्त को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी MCC ने NEET UG 2025 के फर्स्ट राउंड काउंसलिंग का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया। इससे पहले 5 अगस्त को MCC ने फर्स्ट राउंड के चॉइस फिलिंग और लॉकिंग पर रोक लगाई थी। कॉलेज ऑप्शन को पूरा करने की लास्ट डेट अब बढ़ाकर 7 अगस्त को सुबह 8 बजे तक कर दी गई है। सीट एक्विजीशन की प्रक्रिया 7 और 8 अगस्त को होगी। वहीं, फर्स्ट राउंड के सीट एलोकेशन का रिजल्ट 9 अगस्त को घोषित किया जाएगा। साथ ही, ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के तहत एडमिशन देने वाले इन्स्टीट्यूशन्स को MCC सीट मैट्रिक्स में लिस्टेड टेम्परेरी सीट वैकेंसीज की जांच करने का निर्देश दिया गया है। इनमें AIIMS, सेंट्रल और डीम्ड यूनिवर्सिटीज और BSc नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें.. ————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment