जॉब एजुकेशन बुलेटिन:UPSC में 462 पदों पर भर्ती; SGPGI में 1,200 वैकेंसी, NEET UG परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी

by Carbonmedia
()

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात UPSC असिस्टेंट केमिस्ट समेत अन्य 462 पदों पर भर्ती की और SGPGI में नर्सिंग ऑफिसर समेत अन्य की 1,200 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियन 2025 की और टॉप स्टोरी में जानकारी NEET UG रिजल्ट 2025 की। करेंट अफेयर्स 1. साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 जीती 14 जून को साउथ अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप जीत ली है। 2. डेविड बेकहम नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित 14 जून को इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉल प्लेयर डेविड बेकहम को किंग्स चार्ल्स बर्थडे ऑनर्स लिस्ट 2025 में नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया। 3. प्रधानमंत्री मोदी 15 से 19 जून तक 3 देशों की यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 19 जून तक साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की यात्रा पर रहेंगे। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. UPSC ने 462 पदों पर भर्ती निकाली यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC ने 462 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट हॉर्टिकल्चरिस्ट, डिप्टी आर्किटेक्ट, कंपनी प्रॉसिक्यूटर, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर, डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर (नॉन-मेडिकल), डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (टेक्निकल), मेडिकल फिजिसिस्ट, साइंटिस्ट ‘बी’ (जियोलॉजी), डिप्टी डायरेक्टर, और जूनियर माइनिंग जियोलॉजिस्ट जैसे पद भरे जाएंगे। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सैलरी : एज लिमिट : फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : 2. SGPGI में नर्सिंग ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्ती उत्तर प्रदेश में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SGPGI) लखनऊ की ओर से नर्सिंग ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार SGPGI लखनऊ की ऑफिशियल वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : B.Sc नर्सिंग की डिग्री, होनी चाहिए, जबकि अन्य पदों के लिए 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की डिग्री नर्स और मिडवाइफ के तौर पर स्टेट/इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन जरूरी एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : सैलरी : 40,900 – 1,12,,000 रुपए प्रतिमाह अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. NEET UG 2025 रिजल्ट जारी 14 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया। राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश केसवानी ने टॉप किया है। कैंडिडेट्स neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल कुल 20.08 लाख स्टूडेंट्स बैठे थे। इनमें से 12.36 लाख स्टूडेंट्स क्वालिफाई हुए हैं। MP के इंदौर के उत्कर्ष अवधिया की सेकेंड और महाराष्ट्र के कृषांग जोशी की थर्ड रैंक आई है। टॉप 10 में केवल 1 लड़की है। दिल्ली की अविका अग्रवाल को फीमेल कैटेगरी में पहला स्थान मिला है। 2. UPSC ने असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा, 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया 13 जून को पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा, 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा 4 अगस्त, 2024 को हुई थी। 5 मई से 5 जून, 2025 के बीच पर्सनल इंटरव्यू हुआ था, जिसके आधार पर सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट बनी है। इसी आधार पर सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस यानी सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) में सहायक कमांडेंट (ग्रुप A) के पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें.. ————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment