Home Remedy for Uric Acid: अक्सर हम यूरिक एसिड को मामूली समझते हैं, लेकिन धीरे-धीरे ये परेशानी गठिया जैसी गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है. अब सवाल यह है कि क्या सिर्फ दवाओं के सहारे ही इससे राहत मिल सकती है? या और भी कुछ है, जो इसे ठीक कर सकता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी खास पीले रंग की चीज़ के बारे में, जिसे रोजाना सही तरीके से सेवन किया जाए तो इस परेशानी से काफी हद तक राहत मिल सकती है.
बता दें, यह चीज है, हल्दी. वही हल्दी जिसे अक्सर चोट या खांसी-जुकाम के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ये एक चीज यूरिक एसिड की दिक्कत को कम कर सकती है और ठीक भी कर सकती है.
ये भी पढ़े- सुबह-सुबह यह नाश्ता करती हैं सोहा अली खान, एक्ट्रेस की तरह आप भी हो सकती हैं एकदम फिट
यूरिक एसिड बढ़ने का कारण क्या है?
दरअसल, जब भी शरीर से प्यूरीन नाम का तत्व खराब होने लगता है, तब यूरिक एसिट की समस्या सामने आती है. यह प्राकृतिक प्रक्रिया है, लेकिन जब हम शराब, फ्राइड फूड या शुगर युक्त चीजें खाते हैं, तो यूरिक एसिड का स्तर सामान्य से अधिक हो जाता है. किडनी जब इसे पूरी तरह फिल्टर नहीं कर पाती, तो यह जोड़ों में जमा होकर दर्द और सूजन पैदा करता है.
हल्दी कैसे करती है मदद
हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट एजेंट हैं, जो न सिर्फ सूजन को कम करता है, बल्कि शरीर से विषैले तत्वों को भी बाहर निकालता ह. यह लिवर और किडनी के कार्य को बेहतर बनाकर यूरिक एसिड के खत्म करने में सहायता करता है.
सेवन का सही तरीका क्या है
रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध में एक चौथाई चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से यूरिक एसिड कम होने में मदद मिलती है.
एक कप पानी में हल्दी और अदरक उबालकर चाय की तरह पिएं. यह जोड़ों की सूजन में राहत देता है.
किन बातों का रखें ध्यान
बहुत अधिक मात्रा में हल्दी लेना भी नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए सीमित मात्रा में ही सेवन करें.
गर्भवती महिलाएं और पथरी की समस्या से जूझ रहे लोग हल्दी के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
संतुलित आहार, पानी का पर्याप्त सेवन और नियमित व्यायाम भी यूरिक एसिड कम करने में सहयोग करते हैं.
हल्दी एक साधारण औषधि है. लेकिन इसके फायदे अनेक हैं. यदि इसका सही तरीके से और नियमित रूप सेवन किया जाए, तो यह आपके शरीर को विषैले तत्वों से मुक्त कर सकती है. जोड़ों के दर्द और सूजन से राहत पाने के लिए हल्दी को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं.
ये भी पढ़ें: सब्जी मार्केट या फिर मेट्रो में भी फैल सकता है कोरोना, जानलेवा हो सकती है ये लापरवाही
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.