जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट की पुलिस ने बोरानाडा क्षेत्र में चल रहे एक अय्याशी के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकदी, मोबाइल, गाड़ियां और नशे का सामान जब्त किया है. यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन और DCP राजर्षि राज वर्मा, शैलेंद्र सिंह की मॉनिटरिंग में की गई.इस अय्याशी के अड्डे पर कार्रवाई का नेतृत्व वेस्ट के ACP आनंद राजपुरोहित और विवेक विहार थाना प्रभारी दिलीप खदाव ने किया. यह रेड इस साल की अब तक की सबसे बड़ी रेड मानी जा रही है, जिसमें शहर में चल रही कई आपत्तिजनक गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ है.मौके पर आपत्तिजनक वस्तुएं मिलींSHO दिलीप खदाव ने बताया कि मुखबिर से हमें सूचना मिली थी. सूचना पर हमारी टीम ने कार्रवाई की. यह अय्याशी का अड्डा थाना क्षेत्र में स्थित है. यह अड्डा एक फार्महाउस में चल रहा था. फार्महाउस की दीवारें 10 फीट ऊंची थीं, जिसके चलते कार्रवाई के बाद कोई मौके से भाग नहीं पाया.सभी को हिरासत में लिया गया है. मौके पर आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं. 2 FIR दर्ज की गई हैं. एक NDPS एक्ट के तहत, वहीं एक कैसिनो (जुआ) एक्ट की है. मौके से जब्त किया गया सामान:5,69,000 रुपये नकद5,00,000 रुपये के सिक्के63 मोबाइल फोन2 स्मार्ट वॉच23 लग्जरी वाहन4 हुक्का बार, 4 हुक्का पाइप और 20 फ्लेवर पैकेट91 ग्राम अफीम20 बियर की बोतलेंपुलिस ने मौके से 50 लोगों को हिरासत में लियापुलिस ने मौके से 50 लोगों को हिरासत में लिया है और राजस्थान धूम्रपान निषेध अधिनियम, एक्साइज एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बोरानाडा क्षेत्र में लंबे समय से अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं.लगातार निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर यह छापा मारा गया. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और अब अन्य संदिग्ध स्थानों पर भी निगरानी तेज कर दी गई है.पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने कहा कि अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी को बख्शा नहीं जाएगा.शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है.
जोधपुर में अय्याशी के अड्डे पर बड़ी रेड, 50 जुआरियों सहित 5 लाख रुपये और 23 लग्जरी गाड़ियां जब्त
4