जोधपुर में उम्मेद सागर बांध पथराव मामले में 108 डिटेन, 25 गिरफ्तार, 19 पर दर्ज हुई FIR

by Carbonmedia
()

Rajasthan News: जोधपुर शहर के उम्मेद सागर बांध कैंचमेंट एरिया में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के समय सोमवार (9 जून) की सुबह हुई पत्थरबाजी में पुलिस ने देर रात तक 108 लोगों को डिटेन कर 25 लोगों को शांतिभंग में पकड़ा है. 19 लोगों पर FIR दर्ज की गई है, जिसमें एक महिला को भी नामजद किया गया है. गिरफ्तारियां और FIR में और भी नामजद किए जा सकते है.
गिरफ्तार लोगों को बुधवार (11 जून) दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. राजीव गांधी नगर थानाधिकारी सुरेश पोटलिया की तरफ से थाने में 19 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है. जिसमें ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों से मारपीट, वाहनों में तोडफोड़ और पत्थरबाजी को लेकर धाराएं लगाई गई है. पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इनके खिलाफ दर्ज हुई FIR
पुलिस से दर्ज कराई रिपोर्ट में उम्मेद सागर बांध के आस पास रहने वाले जब्बार, आमदीन, तौफिक, इमरान भाई, वकील, अमान अली, अरबाज, राकेश बेलदार, समीर, अशफाक, अयान तेली, मो. फरीद, आमदीन, मेहताब, मोबिना उर्फ मैडम, सिकंदर को नामजद किया गया है. पुलिस ने दर्ज प्रकरण में 2 लोगों की गिरफ्तारी की है. जिन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बता दें कि सोमवार को नगर निगम, Ph.D. और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर उम्मेद सागर बांध कै चमेंट एरिया में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा था. तब दस बजे के आस पास कई लोगों ने विरोध जताया और कार्रवाई में लगे कार्मिकों पर पथराव शुरू कर दिया. जिससे एक दर्जन से ज्यादा लोग चोटिल हो गए और मीडिया कर्मियों को भी नुकसान पहुंचाया.
108 लोगों को डिटेन किया
इसके अलावा निगम की JCB और पुलिस की कार के कांच तक फोड़ दिए गए थे. बाद में पुलिस ने असामाजिक तत्वों की धरपकड़ का अभियान चलाते हुए घरों में घुसकर देर रात तक 108 लोगों को डिटेन करते हुए 25 को शांति भंग में हिरासत में लिया था. सभी को आज दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.
राजीव गांधी नगर थानधिकारी सुरेश पोटलिया ने बताया कि अभी तक एक FIR पुलिस की तरफ से दर्ज कराई गई है. अन्य FIR मिलने पर उसे भी दर्ज किया जाएगा. पुलिस से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment