जोधपुर में ट्रक की टक्कर से गाय की मौत के बाद तनाव, थाने के बाहर दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी

by Carbonmedia
()

Jodhpur Crime News: जोधपुर ग्रामीण पुलिस के आसोप थाना क्षेत्र के तोड़ियाना गांव के पास तेज रफ्तार एक ट्रक ने एक गाय को टक्कर मार दी. इस घटना में गाय की मौत हो गई. इसके बाद कुछ लोगों ने ट्रक का पीछा किया और उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह रुका नहीं. लोग उसका पीछा करते रहे.
बताया जा रहा है कि इस दौरान ट्रक चालक अपनी ट्रक को भोपालगढ़ के जाखण गांव की तरफ ले गया और इस दौरान उसने अपनी कॉलोनी के कुछ लोगों को फोन कर दिया. आरोप है कि जैसे ही यह ट्रक जाखण गांव के कुरैशियों के मोहल्ले में पहुंचा, ट्रक का पीछा करने वाले लोगों पर अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों में मामला तनातनी वाला हो गया.
‘पुलिस को ले जाने के बाद भी पत्थरबाजी’
हिंदू जागरण मंच के जिला मंत्री रामेश्वर जाखड़ ने बताया कि पत्थरबाजी के बाद हिंदू पक्ष के लोग थाने पहुंचे, जहां से दो पुलिस के सिपाही दो-तीन लोगों को लेकर कुरैशियों के मोहल्ले में गए ताकि झगड़ा करने वालों की शिनाख्त हो सके. लेकिन वहां कॉलोनी में फिर से पत्थरबाजी की गई और मौके पर गए लोगों को लाठियों से पीटा गया. जाखड़ का आरोप है कि इसके बाद वे फिर थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस वालों ने अपनी शान बचाने के लिए यह कह दिया कि मौका तस्दीक के लिए गए लोगों के साथ कुछ नहीं हुआ. 
इसके बाद हिंदू संगठन के लोग थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. इस दौरान मुस्लिम पक्ष के लोग भी वहां पर पहुंचे और आरोप है कि उन्होंने अचानक हिंदू पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया, पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजी और मौके से भीड़ को तितर-बितर किया.
पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का लगा आरोप
रामेश्वर जाखड़ का आरोप है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है. उनका आरोप है कि भले ही राजस्थान में बीजेपी का राज आ गया हो, लेकिन भोपालगढ़ में अभी भी व्यवस्थाएं कांग्रेस के इशारे पर चलती हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि इस थाने का कांग्रेसीकरण हो चुका है. उन्होंने कहा कि हिंदूवादी लोग ट्रक का पीछा इसलिए कर रहे थे ताकि जिस गाय की मौत हुई उसका मुआवजा लेकर किसी गौशाला में दान किया जा सके. 
लेकिन जिस तरह से इस पक्ष पर पत्थरबाजी हुई और पुलिस द्वारा लाठियां बरसाई गईं, इससे हिंदू पक्ष में आक्रोश फैल गया है. लोग मौके पर धरना देकर बैठ गए। लोगों की मांग है कि जिस अधिकारी ने लाठीचार्ज के आदेश दिए, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और जिन लोगों ने पत्थरबाजी की, उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो.
ग्रामीण SP ने दोनों पक्षों को बुलाया थाने 
वहीं जोधपुर ग्रामीण SP राममूर्ति जोशी से हुई टेलीफोन पर बात में मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में जब गाय मालिक मुस्लिम इलाके में पीछा करते हुए पहुंचे तो दोनों पक्षों में बहस हुई, जिसके बाद किसी ने फोन करके इस बात की जानकारी थाने में दी. मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने बुलाया ताकि दोनों की रिपोर्ट दर्ज की जा सके. 
इस दौरान दोनों पक्षों की भीड़ धीरे-धीरे थाने के बाहर एकत्रित होने लगी और अचानक दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं होते हुए पत्थरबाजी शुरू हो गई. जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए सड़क पर डंडे फटकारे और भीड़ को तितर-बितर किया. फिलहाल हिंदू संगठन के लोग धरना देकर थाने के बाहर बैठे हैं, जिनके समझाइश के प्रयास जारी हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment