Rajasthan News: इतिहास गवाह है कि अक्सर दो प्यार करने वालों को परिवार-समाज जल्दी स्वीकार नहीं करता है. फिर भी प्रेमी जोड़े अपने घरवालों और जमाने से बिना डरे एक दूसरे के साथ जीवन जीने के लिए घर से भागकर छिपते छुपाते प्रेम विवाह करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में उनके ही परिवार वाले ही दुश्मन बन जाते हैं. ऐसा ही एक मामला जोधपुर में सामने आया है, जहां पर प्रेमी प्रेमिका शादी करने के लिए तैयारी कर रहे थे लेकिन उससे पहले लड़की के परिजनों को लड़की के प्रेमी के घर पर होने की सूचना मिल गई और फिर बवाल खड़ा हो गया.
सूचना मिलने के बाद लड़की के घर से दर्जनों लोग लड़के के घर पर पहुंचे और जबरदस्ती लड़की को अपने साथ उठा ले गए. लड़की को उठाकर ले जाने की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी का वीडियो अब सामने आया है.
लड़की को जबरदस्ती ले जाने की घटना सीसीटीवी में कैद
प्रेमिका को जबरदस्ती उठाकर ले जाने की घटना रातानाडा पुलिस थाना क्षेत्र की है. प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ घर से भाग कर प्रेम विवाह करने की तैयारी कर रही थी. लड़की अपने घर से भाग कर अपने प्रेमी के घर पहुंची थी. इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को मिली उन्होंने वहां पहुंचकर लड़की को जबरदस्ती उठाकर अपने साथ ले गए. इस घटना का लाइव सीसीटीवी वीडियो फुटेज भी सामने आया. प्रेमी ने पुलिस थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है.
लड़की के बयान दर्ज किए जा रहे- पुलिस
रातानाडा पुलिस थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया, ”वायरल वीडियो सामने आया है, इसको देखते हुए लड़की के परिजनों से हमारी बात हुई है. लड़की के बयान गरुड़ पुलिस थाना में दर्ज हो रहे हैं. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
प्रेमी कुशल अग्रवाल ने क्या कहा?
प्रेमी कुशल अग्रवाल ने बताया, ”पिछले 2 साल से हम दोनों रिलेशन में हैं. हम दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन लड़की के परिजन इसके लिए तैयार नहीं हैं. इस रिश्ते को लेकर लड़की को लगातार परेशान कर रहे थे. इसलिए लड़की भाग कर मेरे घर पर आ गई. उसके बाद उसके परिजन भी आए. जबरदस्ती घर से उठाकर ले गए. मैं उससे शादी करना चाहता हूं.”