जोमैटो के फूड और डिलीवरी बिजनेस के CEO बने आदित्य:वे राकेश रंजन की जगह लेंगे, इस पद पर 2 साल काम करेंगे

by Carbonmedia
()

ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी कंपनी एटर्नल (पूर्व में जोमैटो) ने आदित्य मंगला को अपने फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस का नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और सीनियर मैनेजमेंट प्रोफेशनल (SMP) नियुक्त किया है। कंपनी ने रविवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि मंगला की नियुक्ति 6 जुलाई 2025 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंजूरी के बाद दो साल के लिए की गई है। आदित्य मंगला राकेश रंजन की जगह लेंगे, जिनके कंपनी छोड़ने की खबर अप्रैल में आई थी। राकेश रंजन ने CEO के रूप में दो साल पूरे किए एटर्नल ने बताया कि राकेश रंजन ने फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस के CEO के रूप में दो साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है और वे 6 जुलाई 2025 से SMP के रूप में अपनी भूमिका से भी हट जाएंगे। फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी के प्रोडक्ट हेड हैं आदित्य ​​​​​​​ एटर्नल के अनुसार, आदित्य मंगला वर्तमान में कंपनी में फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी के प्रोडक्ट हेड हैं। मार्च 2021 में एटर्नल से जुड़ने के बाद उन्होंने फूड डिलीवरी बिजनेस में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं, जिनमें हेड ऑफ सप्लाई और हेड ऑफ कस्टमर एक्सपीरियंस शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने रेस्टोरेंट पार्टनर सिस्टम को बेहतर बनाने और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कस्टमर सेटिस्फेक्शन बढ़ाने पर फोकस किया। एटर्नल से पहले मंगला ने कई स्टार्टअप और टेक-बेस्ड कंपनियों में प्रॉफिट एंड लॉस (पीएंडएल), प्रोडक्ट और मार्केटिंग से जुड़ी सीनियर पोजीशन पर काम किया है। उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से मैनेजमेंट में PGP किया है, जहां उन्हें टॉर्चबेयरर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। मंगला के पास इन्फॉर्मेशन नेटवर्किंग और इंजीनियरिंग की डिग्री इसके अलावा मंगला के पास कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी से इन्फॉर्मेशन नेटवर्किंग में मास्टर डिग्री और नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से आईटी में इंजीनियरिंग की डिग्री है। एटर्नल की इस नई नियुक्ति से कंपनी के फूड डिलीवरी बिजनेस को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। पूरी खबर पढ़ें… जोमैटो का मुनाफा चौथी तिमाही में 78% कम हुआ: ₹175 करोड़ से ₹39 करोड़ हुआ, कमाई 63% बढ़कर ₹6,201 करोड़; एक साल में 20% चढ़ा शेयर ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में 6,201 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है। यह पिछले साल के मुकाबले 63% ज्यादा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 3,797 करोड़ रुपए की कमाई की थी। पूरी खबर पढ़ें…​​​​​​​

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment