Travel Scams: घूमना-फिरना हर किसी को पसंद होता है. नया शहर, नई जगह, नए लोग और नई यादें. ट्रैवलिंग हमारी थकी हुई ज़िंदगी में ताजगी का काम करती है. लेकिन इस सुकूनभरी ट्रिप का मजा तब किरकिरा हो जाता है, जब हम कुछ ऐसे ट्रैवल स्कैम्स का शिकार हो जाते हैं, जिनकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की होती.
छुट्टियों की मस्ती के बीच कई बार हम इतने रिलैक्स हो जाते हैं कि,कुछ लोग हमारी मासूमियत और एक्साइटमेंट का फायदा उठाकर हमें ठग लेते हैं. फेक गाइड, ओवरचार्ज्ड राइड्स, नकली लोकल प्रोडक्ट्स और कई बार तो होटल बुकिंग भी फ्रॉड निकलती है. ऐसे में जरूरी है कि ट्रैवल का प्लान बनाने से पहले हम इन बातों का ध्या रखें.
ये भी पढ़े- लॉन्ग वीकेंड पर ट्रैवल प्लान्स जोरों पर, इन शहरों में हो रही रिकॉर्ड बुकिंग
फेक गाइड स्कैम
कई टूरिस्ट जगहों पर आपको ऐसे लोग मिलेंगे जो खुद को लोकल गाइड बताते हैं, लेकिन असल में उनके पास कोई वैध लाइसेंस नहीं होता। वे आपको भ्रमित कर महंगे-महंगे टिकट्स, लोकल शॉपिंग या रेस्टोरेंट्स में ले जाते हैं, जहां उन्हें कमीशन मिलता है. इसलिए हमेशा सरकारी प्रमाणित गाइड ही लें या भरोसेमंद ट्रैवल एजेंसी से बुकिंग करें.
ओवरचार्ज्ड टैक्सी और ऑटो राइड्स
अक्सर लोकल ड्राइवर अनजान टूरिस्ट को देख कर दोगुना-तीन गुना किराया वसूलते हैं. कभी मीटर खराब होने का बहाना, तो कभी दूर रास्ते से ले जाकर ज्यादा पैसे मांगते हैं. ऐप बेस्ड कैब सर्विस जैसे Ola, Uber का इस्तेमाल करें या पहले ही रेट तय करें.
नकली होटल बुकिंग
ऑनलाइन वेबसाइट्स या फेक लिंक से होटल बुक कराने पर कई बार लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. पेमेंट करने के बाद न तो होटल मिलता है, न पैसा वापस मिलता है. केवल भरोसेमंद वेबसाइट या ट्रैवल एजेंट से ही बुकिंग करें. होटल की वेबसाइट और रिव्यू जरूर चेक करें.
लोकल प्रोडक्ट स्कैम
टूरिस्ट को अक्सर “हाथ से बना”, “लोकल क्राफ्ट” जैसे टैग देकर सस्ते प्रोडक्ट्स महंगे दामों पर बेचे जाते हैं. किसी भी चीज को खरीदने से पहले हर जगह से कीमत की तुलना करें और बातचीत जरूर करें.
एटीएम कार्ड फ्रॉड
कुछ जगहों पर नकली एटीएम से कार्ड की जानकारी चुराई जा सकती है. भीड़भाड़ वाले सुरक्षित एटीएम का ही इस्तेमाल करें और ट्रांजैक्शन के बाद SMS अलर्ट जरूर देखें.
यह भी पढ़े : घूमने जा रहे हैं और ‘होमस्टे’ ढूंढ रहे हैं, इन 8 बातों का रखिएगा ध्यान