झज्जर जिले में बीती देर रात अज्ञात ट्रक की बाइक में टक्कर लगने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक व्यक्ति दो बच्चों का पिता था। बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले के गांव मातनहेल में बीती देर रात अनाज मंडी के सामने मातनहेल निवासी बाइक पर सवार दो व्यक्तियों का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायलों को ऐंबुलेंस की मदद से नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। घायल की शिकायत पर मामला दर्ज मृतक और घायल व्यक्ति दोनों एक ही गांव के रहने वाले, जिनकी पहचान 37 वर्षीय शिवचरण पुत्र रामफल जिसकी हादसे में मौत हो चुकी है और वहीं 43 वर्षीय प्रदीप गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और जांच की की गई। वहीं घायल प्रदीप की शिकायत पर अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के पिता की बीमारी के कारण पहले ही मौत हो चुकी है। वहीं मृतक शिवचरण के दो भाई और एक बहन है जो सभी शादीशुदा हैं और मृतक को दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की हैं।
झज्जर एक्सीडेंट में दो बच्चों के पिता की मौत:ड्राइवर की नौकरी करता था मृतक, बाइक सवार दूसरा घायल
1