हरियाणा जिले की बेटी ने ग्रेपलिंग कुश्ती वर्ल्ड कप में दो ब्रोंज मेडल जीते हैं। ग्रेपलिंग कुश्ती वर्ल्ड कप का आयोजन कजाकिस्तान में हुआ है। 12 से 15 जून को आयोजित वर्ल्ड कप में 18 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान झज्जर की बेटी ने फ्री स्टाइल और गी स्टाईल में ब्रोंज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। झज्जर जिले के गांव छारा गांव की रहने वाली दीक्षा शर्मा ने कजाकिस्तान में आयोजित वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंदि को हराते हुए देश का नाम ऊंचा किया है। अपने भार वर्ग 49 किलोग्राम सीनियर प्रतियोगिता में मेडल जीते हैं। दीक्षा के पिता ने बताया कि बेटी लगातार ग्रेपलिंग कुश्ती में अपना अच्छा प्रदशर्न कर रही है। पिता यशपाल ने बताया कि दीक्षा शर्मा ने 2023 में आयोजित वर्ल्ड चैम्पियनशिप में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
झज्जर की बेटी ने ग्रेपलिंग कुश्ती में जीता ब्रॉन्ज:कजाकिस्वतान में आयोजित हुई वर्ल्ड कप प्रतियोगिता, जीते दो मेडल
10