हरियाणा के झज्जर जिले की बेटी ने छत्तीसगढ़ में आयोजित हुई किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है। इस प्रतियोगिता में देश भर के 800 खिलाड़ियों ने अलग अलग भार वर्ग में प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में हरियाणा के 40 खिलाड़ियों ने भागीदारी दिखाई। जिले के गांव देवरखाना की बेटी मधु किक बॉक्सिंग में लगातार मेडल जीतती आ रही है। इस बार भी 16 जुलाई से 20 तक छत्तीसगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता में 55 किलोग्राम भार वर्ग में मधु ने सिल्वर मेडल जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छत्तीसगढ़ में मेडल जीतने के बाद अब मधु ने बताया कि आने वाले नवंबर में वर्ल्ड चैंपियनशिप में वह गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाएगी। बेस्ट खिलाड़ी का मिल चुका अवॉर्ड मधु इससे पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुकी और बेस्ट खिलाड़ी का अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है। कोच जसवंत ने बताया कि मधु ने 10 वीं कक्षा से किक बॉक्सिंग खेलना शुरू किया था और अब एक बेस्ट प्लेयर के रूप में उभर कर सामने आई है। उन्होंने बताया आने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी मधु से अच्छा प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है। हरियाणा से 40 खिलाड़ियों ने हिस्सा वहीं कोच कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता में हरियाणा के 40 खिलाड़ियों ने अलग अलग भार वर्ग में हिस्सा लिया था। वहीं मधु ने अपने प्रतिद्वंदी को मात देते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है। कोच जसवंत ने बताया प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रशासन की ओर से कराया गया था।
झज्जर की बेटी ने छत्तीसगढ़ में जीता सिल्वर मेडल:देश भर के 800 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, हरियाणा के 40 खिलाड़ी रहे प्रतिभागी
1