हरियाणा के झज्जर जिले के ग्रामीण आंचल में पली बड़ी बेटी ने ताइक्वांडो की नेशनल चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। गोल्ड मेडल जीतने के बाद आज गांव में उसके आगमन को लेकर भव्य स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। ताइक्वांडो प्रतियोगिता उत्तराखंड के रोश्नाबाद में आयोजित की गई थी। उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 29 जून तक हुआ था। जिसमें सैकड़ों खिलाड़ियों ने अलग अलग राज्यों से भाग लिया। इस प्रतियोगिता में झज्जर जिले के गांव मारौत की बेटी निशा ने 45 केजी भार वर्ग की प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने प्रतिद्वंदी को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 42 वी नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 27 जून से 29 जून तक वन्दना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में उत्तराखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से किया गया 20 राज्यों के 900 खिलाड़ियों ने लिया भाग
जिसमें देश के 20 राज्यों के 900 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया हरियाणा के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमें निशा स्वामी पुत्री अनिल कुमार गांव मारोत जिला झज्जर ने भी हरियाणा की तरफ से भाग लिया इस चैंपियनशिप में निशा स्वामी ने अपने हुनर और मेहनत से पूमसे इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। रेखा आर्य खेल मंत्री उत्तराखंड ने स्वर्ण पदक देकर निशा को सम्मानित किया। बेटी के मेडल जीतने पर गांव में सम्मान समारोह निशा के मेडल जीतने के बाद आज गांव में उसके आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। वहीं निशा के पिता अनिल पेशे से एक ड्राइवर हैं उन्होंने बताया कि निशा ने ताइक्वांडो खेलना एक साल पहले ही शुरू किया है और अब कई मेडल अपने नाम कर चुकी है। वहीं उन्होंने कहा कि बेटी ने नेशनल प्रतियोगिता में पहली बार गोल्ड मेडल जीता है जिसकी खुशी में गांव में उसके स्वागत में सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। एक साल में ही पाया नेशनल में गोल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन के हरियाणा सचिव रमेश खन्ना ने बताया कि निशा इससे पहले ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में पार्टिसिपेट कर चुकी है वही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में वह ब्रोंज मेडल भी जीत चुकी है। वहीं उसने एक साल की मेहनत में ही नैशनल में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है।
झज्जर की बेटी ने नेशनल ताइक्वांडो में जीता गोल्ड:उतराखंड में आयोजित प्रतियोगिता में लहराया परचम, गांव में सम्मान समारोह
1