झज्जर जिले के गांव कुंजिया के ग्रामीणों के लिए गांव में आना और बाहर जाना दूभर हो गया है। गांव के अंदर एंट्री करने का मेन रास्ते में गहरे गढ्ढे बने हुए हैं। लोगों को उनके खेतों में आने जाने में परेशानी होती है। गांव में एंट्री के मेन दो रास्ते लगते हैं दोनों तरफ सड़क गड्डों में तब्दील हो चुकी है। वहीं दूसरे गांव के लोगों को भी वहां से गुजरने में दिक्कत आती है। जिले के गांव कुंजिया में मुख्य एंट्री के लिए दो रास्ते हैं। जो कि एक रास्ता हसनपुर से है जो कोसली रोड़ से गांव को जोड़ता है तो वहीं दूसरा रास्ता भिंडावास की तरफ से है जाे कि छुछकवास कस्बे की तरफ से कोसली रोड से जोड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दोनों एंट्री रोड़ गड्डों में तब्दील हो चुके हैं। दो साल से सड़क टूटी हुई गांव के सरपंच विकास कुमार का कहना है कि पिछले दो सालों से गांव में आने और बाहर निकलने में बड़ी परेशानी होती है। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से रोड़ को बनवाने के लिए गुहार लगा चुके हैं। सरपंच ने बताया गांव में एंट्री रोड़ पीडब्ल्यूडी के अंडर आते हैं और उन्हें बार बोला जा चुका है लेकिन समाधान दो साल बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ है। दूसरे गांव के लोग भी परेशान दूसरे गांव के लोग इस रास्ते से अपनी बाइक पर आते जाते समय कई बार गिर चुके हैं। साथ लगते भिंडावास और शाहजहांपुर गांव के लोगो ंके बच्चे हसनपुर प्राइवेट स्कूल में पढ़ने जाते हैं जिसके कारण वहां से बाइक पर परिजनों को छोड़ने जाना पड़ता तो कभी लेने जाना पड़ता है। भिंडावास गांव निवासी कृष्ण कुमार ने बताया वह अपनी पोती को बाइक पर बैठाकर स्कूल से घर आ रहा था। उसी दौरान कुंजिया गांव में हुए रोड़ में गड्डों में वह अपनी पोती के साथ गिर गया था। उसने बताया कि बहुत सारे लोग वहां पर गिर चुके हैं। इसका समाधान जल्द होना चाहिए। बारिश से सड़क में बना गहरा गड्डा अब मानसून आने के बाद बारिश लगातार हो रही है जिसके कारण सड़कें बारिश के पानी से टूट रही हैं वहीं कुंजिया गांव में पहले ही रोड़ में गड्डे बने हुए थे। अब बीते दिन बारिश के कारण कुंजिया गांव की मेन सड़क में गहरा गड्डा हो गया है और सड़क के नीचे से सारी मिट्टी भी बह गई है जिसके कारण भी बड़ा हादसा हो सकता है।
झज्जर के गांव में एंट्री रोड खस्ताहाल:सड़क में गड्ड्डे, दो साल से नहीं हुआ समाधान, दूसरे गांव के लोगों को भी परेशानी
7