झज्जर जिले के गांव छुड़ानी में बरसात के कारण सैकड़ों एकड़ धान की फसल जलमग्न होने का मामला सामने आया है। फसल खराब होती देख किसान गांव के सरपंच के साथ झज्जर डीसी से मिलने पहुंचे। छुड़ानी गांव में करीब 700 एकड़ की धान की फसल खराब होने की कगार पर आ गई है। ग्रामीण बताते हैं गांव से गुजरने वाली नहर पर 9 मोटरें रखी हुई हैं जो कि सिर्फ दिखावे के लिए हैं। अगर मोटरें चलें तो खेतों का पानी निकल सकता है। जिले के गांव छुड़ानी में जलभराव की समस्या को लेकर आज डीसी से मिलने पहुंचे लेकिन डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल कार्यालय पर नहीं होने के कारण ग्रामीणों की मुलाकात नहीं हुई। जिले के गांव छुड़ानी के ग्रामीणों का कहना हर साल उनके गांव में जलभराव के करण फसलों में नुकसान झेलना पड़ता है। 9 मोटरें दिखावे के लिए रखी वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में नहर पर 9 मोटरें रखी हुई हैं लेकिन उनमें से दो मोटरें ही पानी निकासी के लिए चलाई जा रही हैं। जिसके कारण सैकड़ों एकड़ धान की फसलों में भरा बारिश का पानी खाली नहीं हाे पा रहा है। वहीं गांव से निकलने वाली नहर भी ओवर फ्लो हो गई है जिसमें से पानी खेतों में ही आ रहा है। कर्मचारियों ने FIR दर्ज कराने की दी धमकी वहीं सरपंच विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे गांव के लोग जब मोटर चलवाने के लिए गए तो वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों ग्रामीणों से कहा कि अगर काम में दखल अंदाजी की तो उनके खिलाफ FIR दर्ज करा दी जाएगी। वहीं उनसे मोटर न चलाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऊपर दो ही मोटरें चलाने का आदेश है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर सारी मोटरें चलाई तो आगे नहर टूट जाएगी।
झज्जर के गांव में करीब 700 एकड़ फसल जलमग्न:ग्रामीणों का आरोप, दिखावे के लिए रखी हैं मोटरें, FIR कराने की मिल रही धमकी
2