झज्जर जिले के दो गांवों में बीती देर रात अज्ञात चोरों घर में घुसकर चोरी करने का मामला सामने आया है। दोनों घरों में रात में सदस्य सो रहे थे उसी दौरान चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। परिवार के सदस्यों ने सुबह उठकर देखा तो घर में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए गए। वहीं परिवार के सदस्यों ने पुलिस को चोरी की वारदात की अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। चोरी की घटना जिले के गांव चिमनी में फूलकुमार और नीरज के घर में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में फुलकुमार ने बताया कि बीती रात में अज्ञात चोरों ने उसके घर में घुसकर बाइक और अलमारी का ताला तोड़कर 40 हजार रुपए नगद और सोने चांदी की ज्वैलरी चुरा ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ किया मामला दर्ज वहीं गांव चिमनी में ही दूसरे घर के सदस्य नीरज के घर में भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। नीरज ने बताया कि उसके घर से 13 हजार रुपए नगद और सोने चांदी के जेवर चोरी हुए हैं। पुलिस जांच अधिकारी श्रीकांत ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि गांव चिमनी में दो घरों में चोरी की घटना हुई है। दोनों पीड़ितों की ओर से मिली शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस वहीं पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है। वहीं जांच अधिकारी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में चोरी की घटना वाले घरों के आसपास व दूर लगे कैमरों को जांचा जा रहा है। ताकि कैमरों में कैद सीसीटीवी की मदद से संदिग्धों की पहचान कर चोरों को पकड़ा जा सके।
झज्जर के गांव में दो घरों में चोरी:नगदी व आभूषण के साथ एक घर से बाइक भी ले गए चोर
1