झज्जर जिले के गांव धौड़ में बरसात के कारण सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो चुकी है। जलभराव के कारण गांव में बनाया गया वर्टिकल ड्रेनेज सिस्टम के चारों ओर भी बरसात का पानी भरा हुआ है। ग्रामीणों ने सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द गिरदावरी कराई जाए और उचित मुआवजा दिया जाए। धौड़ गाव की करीब 150 एकड़ फसल बरसात के कारण जलमग्न हो चुकी है और खेतों में लगाई गई फसलें खराब हो चुकी हैं। अब धोड़ में गांव में हालांकि पानी निकासी के लिए मोटरें भी लगाई गई हैं और निकासी भी लगातार जारी है लेकिन पानी अधिक होने के कारण फसलें खराब हो रही हैं। जल्द गिरदावरी कराने की मांग सरपंच सत्यनारायण ने बताया कि गांव में सेमग्रस्त भूमि पहले से ही है और अब जिस क्षेत्र में फसल होती थी वह भी बरसात के कारण खराब हो रही है। किसानों ने हजारों रुपए प्रति एकड़ पर खर्च कर धान की फसल के लिए रोपाई करवाई थी वह भी जलभराव के कारण डूब गई है। वहीं ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि गांव में खेतों में भरे बरसात के पानी की जल्द गिरदावरी कराई जाए ताकि किसानों को उचित मुआवजा मिल सके। सरपंच का कहना है कि इस बार लगातार पानी की मोटरें चलने के कारण गांव में पानी भरने से बचाव रहा है लेकिन अब तक किसानों की फसलें खराब हो चुकी हैं।
झज्जर के गांव में सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न:वर्टिकल ड्रेनेज सिस्टम भी डूबा, ग्रामीणों ने की जल्द गिरदावरी कर मुआवजे की मांग
1